2026 में इन 3 मल्टी-एसेट फंड पर रख सकते हैं नजर, इक्विटी, डेट और गोल्ड में एक साथ मिलेगा निवेश का मौका; दमदार है रिटर्न

वैश्विक तनाव और बाजार की अनिश्चितता के बीच 2026 में निवेशकों के लिए Multi-Asset Allocation Funds पर फोकस बढ़ा है. यह रिपोर्ट बताती है कि इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश करने वाले फंड कैसे जोखिम संतुलन के साथ रिटर्न दे सकते हैं. ICICI Prudential Multi Asset Fund, Nippon India Multi Asset Allocation Fund और SBI Multi Asset Allocation Fund के प्रदर्शन, रिटर्न और जोखिम की तुलना कर निवेशकों को बेहतर फैसला लेने में मदद मिलती है.

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड Image Credit: AI/canva

Multi-Asset Allocation Funds: अभी दुनिया भर में तनाव का माहौल है. रूस-यूक्रेन युद्ध, मिडिल ईस्ट में अस्थिरता, ईरान-अमेरिका रिश्तों में बढ़ता तनाव और टैरिफ वॉर जैसी परिस्थितियों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे माहौल में 2026 के लिए केवल एक ही एसेट क्लास पर निर्भर रहना जोखिम भरा साबित हो सकता है. यही वजह है कि Multi-Asset Allocation Funds एक बार फिर निवेशकों की पसंद बनते जा रहे हैं, जो इक्विटी, डेट, गोल्ड और अन्य एसेट्स में निवेश कर जोखिम को संतुलित करने की कोशिश करते हैं.

2025 में Multi-Asset Strategy क्यों रही सफल

पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि डाइवर्सिफिकेशन की रणनीति ने बेहतर काम किया. जहां Nifty 50 ने करीब 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया, वहीं डेट मार्केट का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडेक्स का रिटर्न लगभग 6.8 फीसदी रहा. इसके मुकाबले गोल्ड और सिल्वर ने कहीं ज्यादा मजबूत प्रदर्शन किया. Multi-Asset Allocation Funds ने अलग-अलग एसेट्स में निवेश कर औसतन 17 फीसदी रिटर्न दिया, जो कई इक्विटी-ओरिएंटेड फंड्स से बेहतर रहा.

Multi-Asset Allocation Funds कैसे काम करते हैं

नियमों के अनुसार, इन फंड्स में इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10-10 फीसदी का निवेश जरूरी होता है. फंड मैनेजर को यह छूट होती है कि वह मार्केट आउटलुक, ब्याज दरों, वैल्यूएशन और मैक्रो-इकोनॉमिक परिस्थितियों के आधार पर एसेट एलोकेशन बदल सके. आम तौर पर इन फंड्स में 35–65 फीसदी इक्विटी, 25–55 फीसदी डेट और करीब 20 फीसदी तक गोल्ड में निवेश किया जाता है.

टॉप 3 Multi-Asset Funds

रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न के आधार पर ICICI Prudential Multi Asset Fund, Nippon India Multi Asset Allocation Fund और SBI Multi Asset Allocation Fund सबसे आगे नजर आते हैं. ICICI Prudential Multi Asset Fund कैटेगरी का सबसे पुराना और सबसे बड़ा फंड है, जिसने 5 साल में कैटेगरी औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है. Nippon India Multi Asset Allocation Fund ने पिछले 3 साल में सबसे तेज रिटर्न दिए हैं, हालांकि इसके साथ जोखिम भी थोड़ा ज्यादा रहा है. वहीं SBI Multi Asset Allocation Fund ज्यादा कंजरवेटिव अप्रोच के साथ कम वोलैटिलिटी में स्थिर रिटर्न देने में सफल रहा है.

कितना है रिटर्न

ICICI Prudential Multi Asset Fund ने पिछले 3 वर्षों में 19.85 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है, वहीं 5 वर्षों में इसका CAGR रिटर्न 22.05 फीसदी रहा है. वहीं, अगर बात Nippon India Multi Asset Allocation Fund की करें, तो इसने पिछले 3 वर्षों में 22.39 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है, जबकि 5 वर्षों में इसका CAGR रिटर्न 18.23 फीसदी रहा है. इसके अलावा, SBI Multi Asset Allocation Fund ने पिछले 3 वर्षों में 19.51 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है, जबकि 5 वर्षों में इसका CAGR रिटर्न 15.83 फीसदी रहा है.

फंड का नाम3 वर्षों का CAGR रिटर्न (फीसदी)5 वर्षों का CAGR रिटर्न (फीसदी)
ICICI Prudential Multi Asset Fund19.8522.05
Nippon India Multi Asset Allocation Fund22.3918.23
SBI Multi Asset Allocation Fund19.5115.83

यह भी पढ़ें: एंटी-डायबिटिक और विटामिन की दवाइयां बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी; ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारोबार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

गिरते बाजार में कैसे फायदे का सौदा साबित हो सकता है SIP? लंबे समय में नजर आता है मोटा मुनाफा; समझें ये फॉर्मूला

मार्केट गिरा तो SIP रोकनी चाहिए या नहीं? इस निवेशक ने 15 साल में तय किया 2.1 करोड़ तक का सफर, जानें सफलता का राज

बैंकिंग से फिनटेक तक निवेश का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने पेश किया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड; 27 जनवरी से खुलेगा NFO

गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स ही नही अब ETF भी बना सोने का अंडा, करा रहे कमाई, 3 साल में दे चुके हैं 47% तक रिटर्न

Samco MF ने लॉन्च किया देश का पहला एक्टिव मोमेंटम मिड कैप फंड, ₹250/माह से कर सकेंगे SIP, खुला NFO

ICICI Prudential Mutual Fund ने स्मॉलकैप फंड में दोबारा खोले इन्वेस्टमेंट के दरवाजे, 23 जनवरी से कर सकते हैं निवेश