Pride Hotels को IPO के लिए मिली सेबी की मंजूरी, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
प्राइड होटल्स लिमिटेड को IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक SEBI की मंजूरी मिल गई है. कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर की ओर से शुक्रवार को जारी एक अपडेट में यह जानकारी दी गई. पब्लिक इश्यू के जरिए यह 1,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, यह पब्लिक इश्यू दो हिस्सों में होगा. इसमें 260 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की ओर से 3.92 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल भी होगी.
Pride Hotels IPO: भारत की जानी-मानी हॉस्पिटैलिटी चेन प्राइड होटल्स (Pride Hotels) को अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. सेबी की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, कंपनी को 16 जनवरी को पब्लिक इश्यू लाने की हरी झंडी दी गई. Pride Hotels इस आईपीओ के जरिए करीब 1,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, यह पब्लिक इश्यू दो हिस्सों में होगा. इसमें 260 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की ओर से 3.92 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल भी होगी. इसके अलावा, कंपनी 52 करोड़ रुपये तक का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है. ऐसे में अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज उसी हिसाब से घटाया जाएगा.
IPO से मिलने वाला पैसा कहां लगेगा ?
कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ से मिलने वाली नेट रकम का इस्तेमाल मौजूदा होटलों के रिनोवेशन, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. Pride Hotels के चेयरमैन और एमडी सुरेशचंद प्रेमचंद जैन ने दिसंबर 2025 में PTI को बताया था कि कंपनी अगले 12 से 27 महीनों में अपने स्वामित्व वाले सात में से छह होटलों के रिनोवेशन और अपग्रेडेशन पर यह राशि खर्च करेगी. ये होटल नई दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में स्थित हैं.
कंपनी के शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. इस आईपीओ के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
कंपनी का मौजूदा पोर्टफोलियो
Pride Hotels के पास फिलहाल 34 ऑपरेशनल होटल और रिसॉर्ट हैं, जिनमें कुल 2,723 कमरे हैं. इनमें 7 ओन्ड होटल शामिल हैं, जिनमें 1,136 कमरे हैं, जबकि 27 मैनेज्ड होटल हैं, जिनमें 1,587 कमरे हैं. कंपनी का नेटवर्क भारत के 32 शहरों में फैला हुआ है. कंपनी के सीईओ सत्येन जैन के मुताबिक, Pride Hotels ने 2019 में 19 होटलों से सफर शुरू किया था, जो अब बढ़कर 34 होटलों तक पहुंच चुका है. इसके अलावा, कंपनी के पास 32 नई प्रॉपर्टीज की पाइपलाइन है, जो अगले दो से तीन साल में ऑपरेशनल होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- एंटी-डायबिटिक और विटामिन की दवाइयां बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी; ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारोबार
होटल रूम्स के अलावा, कंपनी की कमाई F&B (फूड एंड बेवरेज) आउटलेट्स, रेस्टोरेंट्स, बार्स, बैंक्वेट हॉल्स, स्पा, फिटनेस सेंटर्स और इवेंट सर्विसेज से भी होती है. Pride Hotels 50 से ज्यादा रेस्टोरेंट और बार चलाती है और इसके पास 90 बैंक्वेट हॉल्स हैं, जिनका कुल एरिया करीब 3.5 लाख स्क्वायर फीट है.
Latest Stories
एंटी-डायबिटिक और विटामिन की दवाइयां बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी; ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारोबार
IPO से पहले PhonePe में नजर आ रहा अजीब पैटर्न, हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं शेयरहोल्डर, जानें- क्या है मतलब
77 करोड़ रुपये के KRM Ayurveda IPO पर टूटे निवेशक, 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब; जानें GMP क्या दे रहा सिग्नल
