सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, बजट वीक के पहले दिन क्या कर पाएंगे आप ट्रेडिंग?

इंडियन शेयर मार्केट की दोनों एक्सचेंज NSE और BSE सोमवार को बंद रहेंगे. इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग समेत सभी ट्रेडिंग सेगमेंट नॉन-ऑपरेशनल रहेंगे. बीएसई और एनएसई के 2026 ट्रेडिंग कैलेंडर के मुताबिक, इस दिन किसी भी तरह का लेनदेन नहीं होगा.

शेयर बाजार कब बंद रहेगा Image Credit: money9live.com

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और इस सोमवार ट्रेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि 26 जनवरी, सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलेगा या बंद रहेगा. दरअसल, रिपब्लिक डे के मौके पर भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहने वाला है, जिसकी वजह से निवेशकों को एक लंबा वीकेंड मिलेगा.

26 जनवरी को NSE और BSE में क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग

भारतीय शेयर बाजार की दोनों प्रमुख एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE, सोमवार 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के कारण बंद रहेंगे. इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग समेत सभी ट्रेडिंग सेगमेंट नॉन-ऑपरेशनल रहेंगे. BSE और NSE के 2026 ट्रेडिंग कैलेंडर के मुताबिक, इस दिन किसी भी तरह का लेनदेन नहीं होगा.

मंगलवार से दोबारा खुलेगा बाजार

26 जनवरी की छुट्टी के चलते निवेशकों को लॉन्ग वीकेंड मिलेगा. अब शेयर बाजार में अगली ट्रेडिंग मंगलवार, 27 जनवरी को होगी. आमतौर पर NSE और BSE में ट्रेडिंग सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक होती है, जबकि प्री-ओपन सेशन सुबह 9.00 बजे शुरू होता है.

रिपब्लिक डे पर MCX भी रहेगा बंद

सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि कमोडिटी मार्केट भी रिपब्लिक डे पर बंद रहेगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX के मुताबिक, 26 जनवरी को मॉर्निंग और ईवनिंग दोनों सेशन में ट्रेडिंग नहीं होगी. इससे पहले 15 जनवरी को भी शेयर बाजार बंद रहा था. उस दिन महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के चलते राज्य सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. इस छुट्टी का असर मुंबई सिटी और मुंबई सबअर्बन जिले समेत BMC क्षेत्र पर भी पड़ा था.

बजट डे पर खुलेगा बाजार, भले ही रविवार हो

इस साल 1 फरवरी 2026 को रविवार है और यूनियन बजट पेश होगा. ऐसे में शेयर बाजार भी खुला रहेगा. इसे लेकर NSE ने अपने सर्कुलर में साफ किया है कि बजट के दिन ट्रेडिंग सामान्य समय यानी सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक होगी.

2026 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार में कुल 16 ट्रेडिंग छुट्टियां रहेंगी, जिसमें वीकेंड शामिल नहीं हैं. इनमें से चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब बाजार सामान्य रूप से बंद रहता है. मार्च का महीना सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला रहेगा, जिसमें होली (3 मार्च), श्रीराम नवमी (26 मार्च) और महावीर जयंती (31 मार्च) को बाजार बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें- नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल

वहीं फरवरी, जुलाई और अगस्त में कोई भी प्रभावी मार्केट हॉलिडे नहीं होगा, क्योंकि इन महीनों के राष्ट्रीय अवकाश वीकेंड पर पड़ रहे हैं.