चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… पहली बार पहुंची 100 डॉलर के पार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सिल्वर ने रचा इतिहास
सबसे अधिक एक्टिव सिल्वर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ने इंट्राडे में 100.29 डॉलर का हाई छुआ, जिससे लंबे समय से चले आ रहे मनोवैज्ञानिक और तकनीकी बैरियर टूट गए. इस बीच ग्लोबल चांदी का बाजार पिछले पांच सालों से सप्लाई की कमी से जूझ रहा है. जैसे-जैसे कीमतें बढ़ रही हैं, रिटेल खरीदारी में भी तेजी आई है.
चांदी की कीमतों ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. 23 जनवरी 2026 को चांदी की कीमतें 100 डॉलर प्रति औंस के अभूतपूर्व स्तर को पार कर गईं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि नए साल के पहले तीन हफ्तों में ही 40 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाती है, जो 2025 के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल के बाद हुई है. तब इस मेटल की कीमत में 150 फीसदी की तेजी आई थी.
इंट्राडे हाई
सबसे अधिक एक्टिव सिल्वर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ने इंट्राडे में 100.29 डॉलर का हाई छुआ, जिससे लंबे समय से चले आ रहे मनोवैज्ञानिक और तकनीकी बैरियर टूट गए. यह तेजी अकेले नहीं हो रही है. स्पॉट गोल्ड भी 4,967 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया.
भू-राजनीतिक तनाव और इंडस्ट्रियल डिमांड
यह जबरदस्त बढ़ोतरी भू-राजनीतिक तनाव और इंडस्ट्रियल डिमांड में स्ट्रक्चरल बदलावों के ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ की वजह से हो रही है. जबकि सोना लंबे समय से प्राइमरी सेफ-हेवन रहा है, चांदी अब अपने पीले समकक्ष से प्रतिशत के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि यह एक मॉनेटरी एसेट और एक जरूरी इंडस्ट्रियल कंपोनेंट दोनों है.
मार्केट के लोग ऐसे माहौल में काम कर रहे हैं जो प्रेसिडेंट ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे की संभावना, यूरोपीय सहयोगियों के खिलाफ टैरिफ की धमकियों और सप्लाई साइड की दिक्कतों, जिसमें चीन के चांदी पर नए एक्सपोर्ट बैन शामिल हैं, से तय हो रहा है.
इस हफ्ते चांदी की कीमत में बढ़ोतरी अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों के बीच संबंधों में दरार की वजह से हुई, जबकि यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए डील करने की ताजा कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं. फेडरल रिजर्व की आजादी के सामने चुनौतियों ने भी डिमांड को बढ़ाया है.
चांदी को लेकर दीवानगी
इस बीच ग्लोबल चांदी का बाजार पिछले पांच सालों से सप्लाई की कमी से जूझ रहा है. जैसे-जैसे कीमतें बढ़ रही हैं, रिटेल खरीदारी में भी तेजी आई है. चीन में, निवेशकों ने सोने के सस्ते विकल्प के तौर पर चांदी में खूब निवेश किया है, जबकि अमेरिका में, ऐसी दीवानगी छाई हुई है जिसने डीलरों को भी हैरान कर दिया है.
कुछ बैंकों ने पहले ही चांदी के दाम तीन अंकों में पहुंचने का अनुमान लगाया था. जनवरी में एक नोट में, सिटीग्रुप इंक. ने चांदी के 100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने के अपने नियर-टर्म आउटलुक को अपग्रेड किया था, साथ ही यह भी भविष्यवाणी की थी कि सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है.
Latest Stories
बैंकिंग सिस्टम में 1.25 ट्रिलियन रुपये से अधिक डालेगा RBI, 100000 करोड़ की सरकारी सिक्योरिटीज खरीदेगा बैंक
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक हफ्ते में USD 14.16 अरब बढ़ा, रिजर्व फिर 700 अरब डॉलर के पार, गोल्ड ने दिया सपोर्ट
नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल
