77 करोड़ रुपये के KRM Ayurveda IPO पर टूटे निवेशक, 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब; जानें GMP क्या दे रहा सिग्नल
KRM Ayurveda IPO ने SME IPO सेगमेंट में निवेशकों का ध्यान खींचा है. 77.49 करोड़ रुपये के इस IPO को तीसरे दिन तक 74.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. NII, QIB और Retail कैटेगरी में मजबूत डिमांड देखने को मिली है. IPO का प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE SME पर होगी.
KRM Ayurveda IPO: निवेशकों की नजर अक्सर SME IPO पर टिकी रहती है. ऐसे में KRM Ayurveda IPO दांव लगाने के लिए खुला था. 77.49 करोड़ रुपये का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जनवरी को खुला था और आज बंद हुआ है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इसमें निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही जानेंगे कि इसके GMP का क्या हाल है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
KRM Ayurveda IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
KRM Ayurveda IPO में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है और तीसरे दिन कुल 74.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 135.37 गुना और QIB कैटेगरी में 63.13 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में कुल 54.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
KRM Ayurveda IPO: कैसा है GMP का हाल
KRM Ayurveda IPO के GMP में शुक्रवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 14 रुपये है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 135 रुपये के मुकाबले 149 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 10.37 फीसदी के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 14000 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.
KRM Ayurveda IPO: कब होगी लिस्टिंग
KRM Ayurveda IPO का अलॉटमेंट 27 जनवरी को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 29 जनवरी को होने वाली है. इसका प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 1000 शेयर शामिल थे. हालांकि रिटेल निवेशकों को दांव लगाने के लिए 2 लॉट की जरूरत थी, जिसके लिए उन्हें 2,70,000 रुपये का निवेश करना पड़ा. यह IPO NSE SME पर लिस्ट होगा.
क्या करती है कंपनी
3 सितंबर 2019 को बनी KRM आयुर्वेदा लिमिटेड भारत के कई शहरों में हॉस्पिटल और क्लिनिक का एक नेटवर्क संचालित कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने टेलीमेडिसिन कंसल्टिंग और सेल्स के माध्यम से विदेशों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, हर्बल और बोटैनिकल रेमेडीज, मेडिसिन्स, सप्लीमेंट्स तथा स्किन केयर और वेलनेस से जुड़े आइटम्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है.
वर्तमान में कंपनी देश के अलग-अलग स्थानों पर 6 हॉस्पिटल और 5 क्लिनिक का संचालन कर रही है. कंपनी के हॉस्पिटल और क्लिनिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें जनरल वार्ड और प्रीमियम रूम्स सहित बेड्स की व्यवस्था शामिल है.
यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में कैसे फायदे का सौदा साबित हो सकता है SIP? लंबे समय में नजर आता है मोटा मुनाफा; समझें ये फॉर्मूला
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO से पहले PhonePe में नजर आ रहा अजीब पैटर्न, हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं शेयरहोल्डर, जानें- क्या है मतलब
PhonePe IPO एंट्री को तैयार! ₹12000 करोड़ का इश्यू, Walmart की 72% हिस्सेदारी, निवेश से पहले जानें कंपनी की वित्तीय हालत
IPO खुलने से पहले ही GMP तेज, रिटेल निवेशकों को मिल सकता है ₹14000 लिस्टिंग गेन
