IPO खुलने से पहले ही GMP तेज, रिटेल निवेशकों को मिल सकता है ₹14000 लिस्टिंग गेन

सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी Msafe Equipments Ltd. अपना SME IPO 28 जनवरी 2026 से बाजार में ला रही है. इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. GMP में तेजी ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.

Msafe Equipments Ltd IPO Image Credit: AI/Canva

Msafe Equipments Ltd IPO: सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी Msafe Equipments Ltd. का IPO 28 जनवरी 2026 से खुलने जा रहा है. यह एक SME IPO है. निवेशकों के पास 30 जनवरी तक इसमें निवेश का मौका है. यह इश्यू फ्रेश इश्यू के साथ ओएफएस है. यानी इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास नहीं जाएगी. इश्यू खुलने से पहले ही आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में हरकत दिखने लगी है. 23 जनवरी की सुबह इसमें 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

IPO की मुख्य डिटेल्स

Msafe Equipments का IPO कुल 66.42 करोड़ रुपये का है, जिसमें 44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू (51.04-54.12 करोड़ रुपये) और 10 लाख शेयरों का OFS (11.6-12 करोड़ रुपये) शामिल है. प्राइस बैंड 116-123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO 28 जनवरी 2026 को खुलेगा और 30 जनवरी 2026 को बंद होगा. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर है, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 1,16,000 रुपये (116 रुपये पर) से 1,23,000 रुपये (123 रुपये पर) तक होगा. यह BSE SME पर लिस्ट होगा. हालांकि रिटेल निवेशकों को दो लॉट खरीदना जरूरी है इसलिए 2 लाख 42 हजार रुपये का निवेश जरूरी है.

Grey Market Premium (GMP) की स्थिति

Msafe Equipments IPO का GMP वर्तमान में (23 जनवरी 7:30 AM) 7 रुपये (लगभग 5.7%) पर चल रहा है. इससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 130 रुपये के आसपास हो सकता है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. हालांकि, GMP बाजार की अस्थिरता पर निर्भर करता है और आधिकारिक लिस्टिंग से पहले बदल सकता है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को 1 लॉट पर 7000 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. दो लॉट पर 14 हजार का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कंपनी क्या करती है?

Msafe Equipments ऊंचाई पर सुरक्षित काम करने के लिए जरूरी उपकरण बनाती, बेचती और किराए पर देती है. 2019 में शुरू हुई यह कंपनी मुख्य रूप से एल्यूमिनियम स्कैफोल्डिंग (हल्की और मजबूत संरचनाएं), MS स्कैफोल्डिंग (स्टील वाली), एल्यूमिनियम लैडर्स और FRP लैडर्स (फाइबर से बनी सीढ़ियां) का निर्माण करती है. ये सामान निर्माण साइटों, इमारतों की मरम्मत, पेंटिंग, HVAC/इलेक्ट्रिकल काम, गोदामों में सामान उठाने-रखने, ब्रिज-रोड प्रोजेक्ट्स और फैक्ट्री में इस्तेमाल होते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.