Samco MF ने लॉन्च किया देश का पहला एक्टिव मोमेंटम मिड कैप फंड, ₹250/माह से कर सकेंगे SIP, खुला NFO

Samco म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला एक्टिवली मैनेज्ड मोमेंटम-आधारित Samco Mid Cap Fund लॉन्च किया है. यह फंड मजबूत रेवेन्यू, कमाई और शेयर प्राइस मोमेंटम वाली मिड-कैप कंपनियों में निवेश करेगा. इसका NFO 21 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा.

Samco Mid Cap Fund, Image Credit: money9live.com

Samco म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला एक्टिवली मैनेज्ड मोमेंटम-आधारित मिड-कैप फंड लॉन्च किया है जिसका मकसद भारत की ग्रोथ की अगली लहर को पकड़ना है. Samco एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को Samco Mid Cap Fund लॉन्च करने घोषणा की. यह नया फंड उन उभरती कंपनियों में निवेश करेगा जिनमें रेवेन्यू, कमाई और शेयर कीमतों में मजबूत मोमेंटम देखने को मिल रहा है. इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 21 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

₹250 प्रति माह से की जा सकेगी SIP

Samco Mid Cap Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से मार्केट कैप के आधार पर 101वें से 250वें स्थान के बीच आने वाली मिड-कैप कंपनियों में निवेश करेगी. यह फंड Samco की स्वामित्व वाली C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटेजी पर आधारित है, जिसमें क्रॉस-सेक्शनल, एब्सोल्यूट, रेवेन्यू और अर्निंग्स मोमेंटम को शामिल किया गया है. इसके तहत क्वांटिटेटिव मॉडल और फंडामेंटल एनालिसिस के जरिए मजबूत बिजनेस और प्राइस मोमेंटम वाली कंपनियों की पहचान की जाएगी. निवेशक इस NFO में ₹5,000 की न्यूनतम एकमुश्त राशि से निवेश कर सकते हैं, जबकि SIP की शुरुआत सिर्फ ₹250 प्रति माह से की जा सकती है.

मिड-कैप सेगमेंट

भारत का मिड-कैप सेगमेंट लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन का एक अहम जरिया रहा है. ऐतिहासिक आंकड़ों के अनुसार, Nifty Midcap 150 TRI ने अपनी शुरुआत से अब तक करीब 17.47% का CAGR दिया है, जो कई मौकों पर लार्ज-कैप इंडेक्स से बेहतर रहा है. वहीं, मोमेंटम फैक्टर ने बीते 20 वर्षों में व्यापक इंडेक्स के मुकाबले करीब 6% ज्यादा CAGR का प्रदर्शन किया है, जिससे यह एक प्रभावी लॉन्ग-टर्म निवेश रणनीति साबित हुआ है.

Samco एसेट मैनेजमेंट के सीईओ विराज गांधी ने कहा कि मिड-कैप कंपनियां भारत की ग्रोथ स्टोरी का सबसे आकर्षक हिस्सा हैं, क्योंकि इनमें स्मॉल-कैप जैसी ग्रोथ की क्षमता और स्थापित बिजनेस जैसी स्थिरता दोनों देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि मोमेंटम-आधारित अप्रोच के जरिए निवेशकों को उन कंपनियों में भागीदारी का मौका मिलेगा जो पहले से ही कमाई, रेवेन्यू और शेयर प्रदर्शन में लीडरशिप दिखा रही हैं.

क्या होगा बेंचमार्क

यह फंड Nifty Mid Cap 150 Total Returns Index (TRI) को बेंचमार्क बनाएगा और इसका प्रबंधन अनुभवी निवेश टीम करेगी, जिसकी अगुवाई उमेश कुमार मेहता (CIO) करेंगे. उमेश कुमार मेहता ने कहा कि मोमेंटम दुनिया भर में लंबे समय में सबसे भरोसेमंद निवेश फैक्टर्स में से एक रहा है. उनका कहना है कि भारतीय मिड-कैप स्पेस में मोमेंटम स्ट्रैटेजी ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिए हैं और इस फंड का लक्ष्य इन्हीं ट्रेंड्स को व्यवस्थित तरीके से पकड़कर निवेशकों को लंबी अवधि में वैल्यू देना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ICICI Prudential Mutual Fund ने स्मॉलकैप फंड में दोबारा खोले इन्वेस्टमेंट के दरवाजे, 23 जनवरी से कर सकते हैं निवेश

इस हफ्ते खुलेंगे 4 NFO, पराग पारिख ला रहा लार्ज कैप फंड, जानें न्यूनतम कितने रुपये से कर सकेंगे निवेश

इलेक्ट्रिक क्रांति में चमकता कॉपर… क्यों बन रहा है 21वीं सदी का अहम धातु, जानें इसमें निवेश के 3 दमदार ETF

SEBI ने बदला म्यूचुअल फंड फ्रेमवर्क, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम; ट्रस्टी और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की मजबूत हुई भूमिका

नौकरी लगते ही शुरू कर दें SIP में निवेश, 40000 की सैलरी से भी बन सकता है 1 करोड़ का फंड; ये है असली फॉर्मूला

ICICI Prudential AMC कर रही SIF सेगमेंट में एंट्री, 16 जनवरी को खुलेंगे 2 नए NFO; जानें कितने से कर सकते हैं निवेश