
MFs ने इस गिरावट में कहां की जमकर खरीदारी? Helios Capital के Business Head के साथ खास बातचीत
बाजार में इन दिनों हलचल तेज है और निवेशकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. म्यूचुअल फंड की SIPs में निवेश का रुख कैसा है? क्या विदेशी निवेशक (FIIs) वापस लौटेंगे और बाजार में फिर से मजबूती आएगी? निफ्टी कब बनाएगा नया ऑल टाइम हाई? क्या मौजूदा गिरावट सिर्फ एक मौका है खरीदारी का या फिर किसी बड़ी गिरावट का संकेत? इसके साथ ही सबसे अहम सवाल है कि क्या टैरिफ बढ़ोतरी की आशंका बाजार को भारी पड़ेगी? किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर और कौन से स्टॉक्स हैं जो इस टैरिफ डर से पूरी तरह सुरक्षित यानी ‘टैरिफ-प्रूफ’ हैं?
इन सभी सवालों के जवाब और बाजार की चाल को समझने के लिए देखें यह खास वीडियो. जानिए बाजार की दिशा, सेक्टोरल एनालिसिस और गिरावट में कहां मिल सकता है लंबी अवधि के लिए फायदा