2025 रहा म्यूचुअल फंड के नाम, 4.90 लाख करोड़ की हुई खरीदारी, जानें किन कारणों से रही तेजी
साल 2025 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने इक्विटी में करीब ₹4.90 लाख करोड़ की नेट खरीदारी दर्ज की, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड्स की कुल इक्विटी होल्डिंग पहली बार ₹50 लाख करोड़ के पार पहुंच गई. इस रिकॉर्ड खरीदारी के पीछे कई बड़े कारण रहे. सबसे अहम वजह रही SIP कल्चर की मजबूत पकड़. 2025 में हर महीने SIP इनफ्लो लगातार नए रिकॉर्ड बनाता रहा जिससे बाजार में स्थिर और लॉन्ग-टर्म पैसा आता रहा. इसके अलावा घरेलू निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार और इक्विटी एसेट क्लास पर और मजबूत हुआ. वहीं, दूसरी ओर, विदेशी निवेशकों की उतार-चढ़ाव भरी चाल के बीच डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया. बेहतर रिटर्न की उम्मीद, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन की सोच ने निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स की ओर आकर्षित किया. कुल मिलाकर, 2025 ने साफ कर दिया कि भारतीय शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड्स सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और आने वाले सालों में भी उनकी भूमिका और मजबूत हो सकती है.
More Videos
SBI म्यूचुअल फंड: बच्चों की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें?
अब गांव-गांव तक म्यूचुअल फंड पहुंचाएंगे डाकिये, निवेश करना होगा आसान! BSE और India Post ने मिलाया हाथ
मार्केट गिरा और आपने SIP रोकी? कहीं तोड़ ना दे करोड़पति बनने का सपना!




