
Mutual Funds का बड़ा दांव: बैंकों से लेकर ऑटो तक कहां लगाया पैसा?
हाल ही में Mutual Funds ने मार्केट में गिरावट का फायदा उठाकर कई सेक्टर्स में निवेश बढ़ाया है. खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर में उनका रुझान सबसे ज्यादा देखने को मिला है. HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, IndusInd Bank और Kotak Bank जैसे दिग्गज बैंकों में SBI MF, HDFC MF, Axis MF जैसे प्रमुख फंड हाउसों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Mutual Funds को लगता है कि बैंकिंग सेक्टर में मुनाफे की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं.
वहीं ऑटो सेक्टर में भी इन्वेस्टमेंट देखने को मिला है. Maruti, Mahindra & Mahindra (M&M), Hyundai, TVS Motors और Bajaj Auto जैसे शेयरों पर कई फंड्स ने भरोसा जताया है. यह सेक्टर रूरल डिमांड और फेस्टिव सीजन की वजह से उम्मीदों पर खरा उतर सकता है.Reliance Industries भी Mutual Funds की खरीदारी की लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा ICICI Securities, Aavas Financiers, Max Financial Services जैसे मिड-कैप शेयरों में भी निवेश बढ़ा है.
आईटी स्टॉक्स को लेकर हालांकि MFs अभी सतर्क हैं और निवेश में सावधानी बरत रहे हैं. इन सभी ट्रेंड्स की पूरी जानकारी के लिए देखें Money9 का स्पेशल वीडियो.
More Videos

हर महीने क्यों बंद हो रहीं 8.9 लाख SIP, क्या है इन्वेस्टर्स का बड़ा डर?

Sharad Kohli Investment Tips: बड़ी पूंजी तैयार करना हो गया आसान!

टैरिफ के वॉर को कितना झेल पाएगा म्यूचुअल फंड, जानें क्या होगा SIP के निवेशकों का
