SBI म्यूचुअल फंड: बच्चों की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें?

बढ़ती एजुकेशन कॉस्ट यानी Eduflation के दौर में बच्चों की पढ़ाई के लिए समय रहते फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी हो गई है. इसी विषय पर SBI Mutual Fund की निवेश कैफे सीरीज में बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस बातचीत में Money9 की एडिटर Priyanka Sambhav ने पेरेंट्स को समझाया कि Solution Oriented Children’s Plans क्या होते हैं और ये बच्चों की शिक्षा के लक्ष्य को कैसे पूरा करते हैं. ये प्लान्स लंबी अवधि, प्रोफेशनल मैनेजमेंट और इक्विटी लिंक्ड ग्रोथ के जरिए बेहतर रिटर्न की संभावना देते हैं. नए पेरेंट्स को SIP, स्टेप-अप इन्वेस्टमेंट, डि-रिस्किंग और इंश्योरेंस कवर के साथ एक संतुलित रणनीति अपनाने की सलाह दी जाती है. सही प्लानिंग से न सिर्फ बढ़ती एजुकेशन कॉस्ट का सामना किया जा सकता है, बल्कि बच्चे का भविष्य भी सुरक्षित बनाया जा सकता है. ऐसे में आइए वीडियो के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.