क्वांट vs पराग पारिख vs JM: इन 3 फ्लेक्सी कैप फंड ने 10 साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें- सबसे टॉप कौन
Quant Flexi Cap vs Parag Parikh vs JM: लॉन्ग टर्म में, म्यूचुअल फंड ने कई निवेशकों को करोड़पति बनाया है. खासकर उन फंड्स को जिन्होंने हर मार्केट साइकिल में अपनी स्थिति बनाए रखी है. ऐसे ही तीन फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों पर खूब पैसा बरसाया है.
Quant Flexi Cap vs Parag Parikh vs JM: अगर आपने 10 साल पहले SIP या एकमुश्त राशि के जरिए किसी अच्छे फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेश किया होता, तो आज आपके पास बड़ी रकम होती. लॉन्ग टर्म में, म्यूचुअल फंड ने कई निवेशकों को करोड़पति बनाया है. खासकर उन फंड्स को जिन्होंने हर मार्केट साइकिल में अपनी स्थिति बनाए रखी है. ऐसे ही तीन फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों पर खूब पैसा बरसाया है. पिछले दशक में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन फ्लेक्सी-कैप फंड्स के रिटर्न के आकड़े को देख लेते हैं. ये तीन फंड्स हैं, क्वांट फ्लेक्सी-कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सी-कैप फंड और जेएम फ्लेक्सी-कैप फंड.
फ्लेक्सी-कैप फंड
फ्लेक्सी-कैप फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. फ्लेक्सी-कैप फंड के साथ, फंड मैनेजर को बाजार के व्यवहार के आधार पर निवेश रिस्क को बदलने की आजादी होती है. इससे अक्सर उन्हें जोखिम को बेहतर ढंग से मैनेज करने और उभरते अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलती है.
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड
जनवरी 2013 में लॉन्च किए गए क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने शुरुआत से ही 19.50 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है. यह अपने बेंचमार्क के रूप में NIFTY 500 TRI को ट्रैक करता है और रिस्कोमीटर पर ‘बहुत हाई ’ रिस्क कैटेगरी में आता है. मई 2025 तक यह फंड 7,153 करोड़ रुपये के एसेट्स को मैनेज कर रहा था. जबकि 0.61% (जून 2025 तक) का अपेक्षाकृत कम एक्सपेंस रेश्यो बनाए रखा था.
10 वर्षों में रिटर्न (CAGR) – SIP और एकमुश्त राशि
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 10 वर्षों में 22.55 फीसदी CAGR का SIP रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को 10,000 रुपये मंथली निवेश से इस अवधि के दौरान लगभग 39.5 लाख रुपये जमा करने में मदद मिली है. इसलिए, 10 वर्षों की अवधि में निवेश किए गए 12 लाख रुपये प्रभावी रूप से 3 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. इसी तरह, इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 वर्षों में 20.08% की CAGR पर 6.24 लाख रुपये हो गया.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
मई 2013 में शुरू हुए पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने कई कंपटीटर से आगे रहते हुए 20.18% का मजबूत CAGR दिया है. यह NIFTY 500 TRI बेंचमार्क को भी ट्रैक करता है और इसे ‘बहुत हाई’ रिस्क रेटिंग दी गई है. 1,03,868 करोड़ रुपये (मई 2025 तक) के एसेट्स मैनेजमेंट के साथ, यह देश का सबसे बड़ा फ्लेक्सी-कैप फंड है. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.63% है, जो इसे डायरेक्ट प्लान निवेशकों के लिए काफी किफायती बनाता है.
10 वर्षों में रिटर्न (CAGR) – SIP और एकमुश्त राशि
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 10 वर्षों में 20.98% का SIP रिटर्न (CAGR) दिया है. 10,000 रुपये प्रति माह का SIP अब 36.27 लाख रुपये हो गया होगा. इसी प्रकार, 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 वर्षों के बाद 5.55 लाख रुपये हो जाएगा, जो 18.68% की CAGR से बढ़ा.
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड
जनवरी 2013 में लॉन्च किए गए जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने शुरुआत से ही 18.28% का CAGR रिटर्न दिया है, जो इसे फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में एक मजबूत परफॉर्मर बनाता है. यह बीएसई 500 TRI बेंचमार्क को ट्रैक करता है और ‘बहुत हाई’ रिस्क कैटेगरी में आता है. मई 2025 तक, यह फंड 5,917 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा था और केवल 0.49% के कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ, यह लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहने वाले निवेशकों के लिए एक कॉस्ट एफिशिएंट ऑप्शन प्रदान करता है.
10 वर्षों में रिटर्न (CAGR) – SIP और एकमुश्त
फंड ने पिछले 10 वर्षों में SIP निवेश पर 20.37% का CAGR दिया है, जिससे 10,000 रुपये का मंथली कंट्रीब्यूशन 35.09 लाख रुपये में बदल गया है. इसी प्रकार, 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब पिछले 10 वर्षों के 15.90% CAGR के हिसाब से 4.37 लाख रुपये हो गया है.
क्वांट VS पराग पारिख VS जेएम: 10 साल का रिटर्न
क्वांट, पराग पारिख और जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 10 साल में शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन अगर हम केवल नंबर्स के आधार पर देखें, तो क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड सबसे आगे है, खासकर SIP के मामले में. पराग पारिख और जेएम फ्लेक्सी कैप फंड भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी शानदार रिटर्न दिया. एकमुश्त निवेशकों के लिए भी क्वांट फिर से सूची में सबसे ऊपर रहा.
(सोर्स वैल्यू रिसर्च)
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.