
SIP का ये तरीका है एकदम जबरदस्त, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसे शॉर्ट में सिप या एसआईपी कहते हैं. निवेशक इसे निवेश का बेहतर जरिया मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जरिये काफी डिसप्लीनरी तरीके से निवेश किया जाता रहा है. पिछले कुछ सालों में निवेश का ये तरीका काफी फेमस भी हो गया है क्योंकि इससे लोगों को काफी अच्छा रिटर्न मिला है. लेकिन अक्सर निवेशकों के मन में सिप की अमाउंट को लेकर सवाल उठता है. बता दें कि आप SIP के जरिए अपने निवेश के सफर की शुरूआत मात्र 100 रुपये से भी कर सकते हैं. यानी आपकी जेब में जितना भी एक्स्ट्रा पैसा पड़ा है आप उसे SIP में लगा सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको महीने की एक निश्चित तारीख का भी इंतजार करने की जरूरत नहीं आप रोजाना SIP में निवेश कर सकते हैं. डेली एसआईपी उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो रोजाना छोटी छोटी रकम बचाते हैं और उसे निवेश करना चाहते हैं. क्या है डेली SIP और इसे कैसे शुरू किया जा सकता है आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में.