गिरते बाजार के बीच इन 5 इंटरनेशनल फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों को मिला है 71 फीसदी का मुनाफा

International Mutual Fund: पिछले एक साल में शेयर मार्केट में उथल-पुथल देखने को मिली है. इस बीच कोई आपको बताए कि किसी म्यूचुअल फंड ने एक साल में 70 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो फिर आपको भी हैरानी होगी कि इस गिरते बाजार में आखिर किस फंड ने जोरदार मुनाफा कमवाया है.

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड ने दिया है जोरदार रिटर्न. Image Credit: Getty image

International Mutual Fund: पिछले एक साल के दौरान शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर रहा है. खासकर 2024 की दूसरी छमाही के बाद स्टॉक मार्केट काफी वोलेटाइल रहा और 2025 की शुरुआत से ही गिरावट का दौर देखने को मिला है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर के बाजारों को झकझोर दिया. मार्केट में इस उथल-पुथल के बीच इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. आइए ऐसे ही टॉप-5 फंड्स के बारे में जान लेते हैं.

क्या है इंटरनेशनल म्यूचुअल?

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से इक्विटी, इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट और भारत के बाहर लिस्टेड कंपनियों की डेट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं. इनमें से कई फंड वास्तव में फंड ऑफ फंड्स स्कीम्स हैं, जिनमें अंतर्निहित विदेशी फंड हैं जो इंटरनेशनल मार्केट में निवेश करते हैं.

कैसे किया जाता है निवेश?

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड में निवेश किसी भी अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह ही किया जाता है. निवेशकों को निवेश के बदले में फंड की यूनिट दी जाती है. फंड मैनेजर द्वारा भारत के बाहर के बाजारों में लिस्टेड कंपनियों के इक्विटी में पैसा लगाया जाता है. फंड मैनेजर आपके पैसे को दो तरीकों में से किसी एक तरीके से विदेशी कंपनियों में निवेश कर सकता है.

निवेशक सीधे इक्विटी खरीदकर और पोर्टफोलियो बनाकर निवेश कर सकते हैं. आप किसी स्थापित ग्लोबल फंड में निवेश कर सकते हैं, जिसके पास पहले से ही विदेशी कंपनी इक्विटी का एक फ्री डिजाइन किया गया पोर्टफोलियो है.

फंडरिटर्नअवधि
मिराए एसेट हैंग सेंग TECH ETF FoF Dir71.42 फीसदीएक साल
डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड FoF Dir67.03 फीसदीएक साल
मिराए एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ49.04 फीसदीएक साल
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ हैंग सेंग बीईएस38.42 फीसदीएक साल
मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF FoF Dir22.84 फीसदीएक साल
सोर्स-वैल्यू रिसर्च

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.