Mutual Fund, गोल्ड या FD… ₹9 लाख को ₹50 लाख बनाने की रेस में कौन निकला सबसे आगे, जानें असली विनर कौन
लंपसम निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पहले दिन से ही पूरे पैसे पर रिटर्न मिलने लगता है. अगर निवेश ठीक समय पर न किया जाए तो जोखिम भी बढ़ जाता है. फिर भी, लंबी अवधि में यह तरीका काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है, खासकर म्यूचुअल फंड में. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि क्या 9 लाख रुपये का लंप सम निवेश 15 साल में 50 लाख रुपये तक पहुंच सकता है? आइए देखते हैं.
Lump Sum Investment: लोग अक्सर सोचते हैं कि एक बार में बड़ा पैसा निवेश करना कितना सही है. लंपसम निवेश सुनने में जोखिम भरा लगता है, लेकिन अगर सही प्लानिंग और समय चुना जाए तो यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस तरीके में निवेशक शुरू में ही पूरा पैसा निवेश कर देता है, बजाय इसके कि हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम डाली जाए. लंपसम निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पहले दिन से ही पूरे पैसे पर रिटर्न मिलने लगता है.
हालांकि, अगर निवेश ठीक समय पर न किया जाए तो जोखिम भी बढ़ जाता है. फिर भी, लंबी अवधि में यह तरीका काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है, खासकर म्यूचुअल फंड में. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि क्या 9 लाख रुपये का लंप सम निवेश 15 साल में 50 लाख रुपये तक पहुंच सकता है? आइए देखते हैं तीन लोकप्रिय निवेश ऑप्शन गोल्ड, म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और उनकी अनुमानित कमाई.
| 1) 9 लाख रुपये लंप सम निवेश– गोल्ड में ⦾ लक्ष्य: ₹50 लाख ⦾ निवेश राशि: ₹9,00,000 ⦾ अवधि: 15 साल ⦾ अनुमानित रिटर्न दर: 10% 15 साल बाद आपको लगभग 3759523 रुपये मिलेंगे. इसमें लगभग 28,59,523 रुपये का फायदा होगा. यानि, सोना अच्छा रिटर्न देता है, लेकिन 50 लाख रुपये के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए यह काफी नहीं है. फिर भी, अनिश्चित समय में गोल्ड हमेशा सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. |
| 2) 9 लाख रुपये लंप सम निवेश– म्यूचुअल फंड में ⦾ लक्ष्य: ₹50 लाख ⦾ निवेश राशि: ₹9,00,000 ⦾ अवधि: 15 साल ⦾ अनुमानित रिटर्न दर: 12% 15 साल बाद आपको करीब 49,26,209 रुपये मिल सकते हैं. इसमें लगभग 40,26,209 रुपये का फायदा शामिल है. यह तीनों ऑप्शन में सबसे ज्यादा रिटर्न देता दिख रहा है और टारगेट (₹50 लाख) के बेहद करीब पहुंच जाता है. लंबे समय में शेयर बाजार म्यूचुअल फंड के जरिए बेहतर कमाई का मौका देता है, इसलिए यह मजबूत ऑप्शन माना जाता है. |
| 3) 9 लाख रुपये लंप सम निवेश– FD में ⦾ लक्ष्य: ₹50 लाख ⦾ निवेश राशि: ₹9,00,000 ⦾ अवधि: 15 साल ⦾ अनुमानित रिटर्न दर: 7% 15 साल बाद कुल रकम लगभग ₹25,48,635 बनेगी, जिसमें ₹16,48,635 का फायदा होगा. FD सुरक्षित होती है, रिटर्न तय होता है, लेकिन यहां कमाई काफी कम है और लक्ष्य तक पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. |
कौन-सा ऑप्शन सबसे अच्छा?
ऊपर दिए तीनों अंदाजों से साफ है कि म्यूचुअल फंड लक्ष्य ₹50 लाख के सबसे करीब पहुंचते हैं. गोल्ड अच्छा रिटर्न देता है लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंचता. FD सबसे सुरक्षित है लेकिन सबसे कम रिटर्न देती है. ध्यान रहे ये सभी अनुमान हैं, किसी भी तरह की गारंटी नहीं. बाजार ऊपर-नीचे होता रहता है, इसलिए म्यूचुअल फंड और गोल्ड एक-दूसरे से कभी आगे, कभी पीछे निकल जाते हैं. शेयर बाजार चढ़ता है तो म्यूचुअल फंड तेज रिटर्न देते हैं, जबकि अनिश्चित हालात में सोना चमकता है.
निवेशकों के लिए सलाह
अपनी जोखिम क्षमता समझकर निवेश करें. लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड बेहतर ऑप्शन हो सकता है. पोर्टफोलियो में गोल्ड थोड़ी मात्रा में रखना अच्छा रहता है, ताकि उतार-चढ़ाव में सुरक्षा मिले. FD उन लोगों के लिए ठीक है जो बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहते. किसी भी बड़े निवेश निर्णय से पहले सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर से सलाह जरूर लें.
डेटा सोर्स: NDTV Profit, Groww Calculator
इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.