Income Tax Slab बदलने वाली है सरकार, हर महीने जेब में आएंगे ज्यादा पैसे!
बजट 2026 से पहले इनकम टैक्स को लेकर देशभर के टैक्सपेयर्स की उम्मीदें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि सरकार इस बार इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिससे मिडिल क्लास और सैलरीड वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा. अगर टैक्स स्लैब में राहत दी जाती है, तो हर महीने लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी. इसका सीधा असर कंजम्पशन, डिमांड और समग्र आर्थिक ग्रोथ पर पड़ सकता है.
सरकार पहले ही यह संकेत दे चुकी है कि वह टैक्स सिस्टम को सरल और अधिक आकर्षक बनाना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स नेटवर्क में आएं. नए टैक्स रेजीम को मजबूत करने के साथ-साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन और टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने जैसे विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर टैक्स का बोझ कम किया गया, तो यह सिर्फ टैक्सपेयर्स के लिए राहत नहीं होगी, बल्कि अर्थव्यवस्था में कैश फ्लो बढ़ाने का भी काम करेगा.
More Videos
Government Welfare Reforms Explained; DBT ने कैसे बदला सिस्टम?
Loan Against FD: Fixed Deposit तोड़ने से पहले जानिए पैसा पाने का बेहतर तरीका
Pension sector set for full foreign ownership: NPS में पेंशन का पैसा मैनेज करेंगे विदेशी?




