सरकार ने दो साल बाद बढ़ा दिए नेचुरल गैस के दाम, अब जल्द ही महंगी हो जाएगी CNG और PNG की कीमतें!

CNG PNG Price Hike: सरकार ने नेचुरल गैस को निकालने की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की थी. दो साल तक कोई बदलाव नहीं होने के बाद अब हर साल 0.25 डॉलर्स की बढ़ोतरी होगी. इससे तेल कंपनियों का तो फायदा हो सकता है लेकिन CNG, घरों में मिलने वाली PNG, बिजली उत्पादन और खाद उद्योग पर असर पड़ सकता है.

CNG Image Credit: Money9live/Canva

CNG PNG Price Hike: सरकार ने अपने घरेलू स्तर पर बनाई जाने वाली प्राकृतिक गैस (नेचुरल गैस) की कीमत को लगभग 4% बढ़ाकर 6.75 डॉलर प्रति mmBtu कर दिया है. पिछले महीने यह कीमत 6.50 डॉलर प्रति mmBtu थी. यह नई कीमत अप्रैल 2025 से लागू होगी. हालांकि सरकार ने पिछले दो सालों से नेचुरल गैस के उत्पादन पर लगने वाली कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. 2023 में ऑयल फील्ड से उत्पादित गैस की अधिकतम कीमत 6.50 डॉलर दो साल के लिए तय कर दी थी और तीसरे साल से हर साल अधिकतम 0.25 डॉलर की वृद्धि करने का प्लान भी बनाया था. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा जो CNG और PNG का इस्तेमाल करते हैं.

वहीं जटिल क्षेत्रों से से निकाली गई गैस के लिए अधिकतम कीमत 10.04 डॉलर प्रति mmBtu तय की गई है. इससे पहले, अक्टूबर 2024- मार्च 2025 के लिए इसकी कीमत 10.16 डॉलर प्रति mmBtu थी. यानी इसमें मामूली सी कमी हुई है.

कीमतें बढ़ी तो किस पर पड़ेगा असर?

यह भी पढ़ें: संभाल कर रखिए पैसा! ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ला सकती है 700 करोड़ का IPO; फाइल किया DHRP

कुल मिलाकर जो घरों में PNG का इस्तेमाल करते हैं, CNG की गाड़ियां चलाते हैं, फर्टिलाइजर खरीदते हैं उनके लिए दाम महंगे हो जाएंगे.

Latest Stories

फर्जी डॉक्यूमेंट से बचा रहे हैं इनकम टैक्स, 200% जुर्माने के लिए रहें तैयार, ITR भरते समय न करें ये गलतियां

रोबोटिक सर्जरी रिम्बर्समेंट में बड़े सुधार की जरूरत, मरीजों तक पहुंच हो आसान, FICCI बनाएगी टास्क फोर्स

ITR फाइल करने में हो गई गलती? जानें कितनी बार सुधार सकते हैं रिटर्न फॉर्म, क्या है अंतिम तारीख

ये हैं टॉप RuPay क्रेडिट कार्ड जो रोजाना खर्च पर देते हैं शानदार रिवॉर्ड-कैशबैक, जानें UPI ऐप से कैसे करें लिंक

इनकम टैक्स रिफंड में देरी पर मिलेगा ब्याज, क्यों हो रहा डिले, ऐसे करें शिकायत और तुरन्त पाएं रिफंड

1 करोड़ के फ्री बीमा समेत कई फायदे 15 जुलाई से हो जाएंगे बंद, SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव