सेबी की वॉर्निंग! धुआंधार किया है सोने में निवेश, क्या तेजी को देख फंस रहे हैं लोग
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, जनवरी से नवंबर के बीच भारतीय निवेशकों ने करीब 12 टन डिजिटल गोल्ड खरीदा, जो पिछले साल की समान अवधि में खरीदे गए 8 टन से काफी ज्यादा है. यानी नियामकीय चेतावनियों और असमंजस के बावजूद डिजिटल गोल्ड की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. हाल के महीनों में SEBI की ओर से डिजिटल गोल्ड को लेकर चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद बाजार में कुछ समय के लिए भ्रम की स्थिति बनी. हालांकि इसका असर अस्थायी साबित हुआ और निवेशकों की दिलचस्पी में बड़ी गिरावट नहीं दिखी..
डिजिटल गोल्ड बाजार में भरोसा बढ़ाने के लिए अब India Bullion & Jewellers Association एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गनाइजेशन (SRO) बनाने की तैयारी में है. यह संस्था डिजिटल गोल्ड से जुड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए नियम और निगरानी व्यवस्था तय करेग. उम्मीद है कि यह SRO अप्रैल की शुरुआत तक पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा.
More Videos
Income Tax Slab बदलने वाली है सरकार, हर महीने जेब में आएंगे ज्यादा पैसे!
Government Welfare Reforms Explained; DBT ने कैसे बदला सिस्टम?
Loan Against FD: Fixed Deposit तोड़ने से पहले जानिए पैसा पाने का बेहतर तरीका




