Pension Hike Update: क्या PF Pension की राशि में 7,500 होगी? सरकार ने संसद में सुनाया फैसला

EPFO पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग लंबे समय से संसद और सड़कों दोनों पर गूंज रही है. वर्तमान में EPS-95 स्कीम के तहत मिलने वाली ₹1,000 की मासिक पेंशन इतनी कम है कि आज के दौर में इससे सम्मानजनक जीवन यापन करना लगभग असंभव है. महंगाई, चिकित्सा खर्च और बुनियादी जरूरतों को देखते हुए पेंशनधारकों और संगठनों ने न्यूनतम पेंशन को 7,500 रुपये करने की मांग की है. हाल ही में संसद में जब सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा गया, तो सरकार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल न्यूनतम पेंशन बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

हालांकि, सरकार ने यह जरूर बताया कि EPS पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि में सुधार को लेकर अलग-अलग स्तरों पर चर्चा जारी है, लेकिन तत्काल किसी भी बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. इस जवाब के बाद पेंशनभोगियों में निराशा देखी जा रही है, क्योंकि वे उम्मीद कर रहे थे कि बजट 2025 या किसी नई स्कीम के तहत उन्हें राहत मिलेगी. अब उनकी नजरें भविष्य के निर्णयों पर टिकी हैं.