Flipkart-Zomatte-Swiggy राइडर्स e-SHRAM पोर्टल पर जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये फायदे, जानें प्रोसेस
बजट 2025-26 में सरकार ने जोमैटो, स्विगी, जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले 1 करोड़ गिग वर्कर्स को e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने की घोषणा की है. इन्हें PMJAY के तहत स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगी. 2021 में लॉन्च हुए e-SHRAM पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या CSC केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है.
e-SHRAM: बजट 2025-26 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया की जोमैटो, स्विगी और जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सरकार e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा देगी. इसके अलावा, उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा. सरकार की योजना गिग वर्कर्स को सोशल सिक्योरिटी (सामाजिक सुरक्षा) प्रदान करने की है. यदि आप भी जोमैटो, स्विगी या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं और ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया कैसे पूरी की जा सकती है.
2021 में लॉन्च हुआ
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से e-SHRAM पोर्टल लॉन्च किया था. यह पोर्टल प्रवासी श्रमिकों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है. कोई भी व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है, वह e-SHRAM कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकता है, जैसे कि 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु बीमा के मामले में वित्तीय सहायता. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशनकरने वाले लाभार्थियों को एक 12 अंकों का यूएएन नंबर प्राप्त होगा, जो पूरे भारत में मान्य होगा.
e-SHRAM कार्ड क्या है?
e-SHRAM कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए है, जैसे कंस्ट्रक्शन वर्कर, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर आदि. यह कार्ड श्रमिकों को बीमा, पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. इसका रजिस्ट्रेशननिःशुल्क है और इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट या CSC केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आपके पास है 2 घर, तो अब नहीं देना होगा एक्सट्रा टैक्स, जानें कितना बचेगा पैसा
e-SHRAM कार्ड निःशुल्क पंजीकरण
e-SHRAM कार्ड भारत सरकार की असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है. इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को बीमा, पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है. रजिस्ट्रेशननिःशुल्क है और इसे ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए दो तरीके हैं
- सेल्फ-रजिस्ट्रेशन: आप e-SHRAM पोर्टल या UMANG मोबाइल ऐप का उपयोग करके खुद से रजिस्ट्रेशनकर सकते हैं.
- सहायता प्राप्त रजिस्ट्रेशन: आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्रों (SSK) पर जाकर मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरू डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
कैसे करे रजिस्ट्रेशन
- e-SHRAM पोर्टल (सेल्फ-रजिस्ट्रेशन पेज) पर जाएं.
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल पर भेजे गए OTP को दर्ज करके वेरिफाई करें.
- जरूरी जानकारी जैसे पता, शैक्षिक योग्यता, स्किल, व्यवसाय और कार्य का प्रकार भरें.
- बैंक अकाउंट डिटेल सबमिट करें.
- फिर से OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें.
- आपकी स्क्रीन पर e-SHRAM कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.