ऐसे खोजें अपने आसपास आयुष्‍मान योजना से जुड़े अस्‍पताल, एक क्लिक में हो जाएगा काम

आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में लगभग 30,000 हॉस्पिटल लिस्ट हैं, जहां लाभार्थी प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इन हॉस्पिटल की पहचान करना बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने आस-पास आयुष्मान भारत योजना में शामिल हॉस्पिटल को कैसे खोज सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना Image Credit: money9live.com

Ayushman Bharat Hospitals: आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2018 में की थी. इसे जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए अपने आस-पास के लिस्टेड हॉस्पिटल की खोज कैसे की जाए.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)’ के तहत इसे लागू करने वाले राज्यों के सभी पब्लिक हॉस्पिटल को पैनल में शामिल माना जाता है. वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल को संबंधित राज्य की राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा पैनल में शामिल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि अपने क्षेत्र में लिस्टेड हॉस्पिटल की जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती है.

अपने क्षेत्र में आयुष्मान भारत के लिस्टेड हॉस्पिटल कैसे खोजें?

AB-PMJAY में शामिल हॉस्पिटल की खोज के लिए दो तरीके उपलब्ध हैं:

ऑप्शन 1:

यह भी पढ़ें: अब अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्स, घड़ी, यॉट, बैग जैसे लग्जरी प्रोडक्ट पर लगेगा 1 फीसदी TCS

ऑप्शन 2:

करीब 30,000 हॉस्पिटल लिस्टेड

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 30,000 हॉस्पिटल लिस्टेड हैं. 31 अक्टूबर, 2024 तक कुल 29,870 हॉस्पिटल AB-PMJAY के तहत सूचीबद्ध किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 6 दिसंबर, 2024 को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि इन हॉस्पिटल में से 13,173 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं.

Latest Stories