प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, 10% कम कीमत पर मिलेंगे फ्लैट; मई में PDA शुरू करेगी बिक्री
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) मई में रेसिडेंसियल और कमर्शियल प्लॉट की बिक्री शुरू करेगा. ऐसे में अब आपके पास घर के साथ शॉपिंग मॉल व नर्सिंग होम खोलने का भी जबरदस्त मौका है. PDA पुराने फ्लैटों की कीमतों को भी 10 फीसदी कम करके बेचने की तैयारी में है.

Plots in Prayagraj: प्रयागराज में अब अपने सपनों का घर लेना साकार होगा. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) मई में रेसिडेंसियल और कमर्शियल प्लॉट की बिक्री शुरू करेगा. ऐसे में अब आपके पास घर के साथ शॉपिंग मॉल व नर्सिंग होम खोलने का भी जबरदस्त मौका है. PDA पुराने फ्लैटों की कीमतों को भी 10 फीसदी कम करके बेचने की तैयारी में है. 100 से 150 प्लॉट और 531 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी.
29 अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
प्लॉट की बिक्री में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगा. प्लॉट और फ्लैटों की बिक्री करने पर PDA को 200 करोड़ रुपये से अधिक रेवेन्यू होगा. प्लॉट की बिक्री नीलामी और लॉटरी के माध्यम से की जाएगी. 60 से लेकर 550 वर्ग मीटर तक के प्लॉट का डिटेल PDA ने तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़े: क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने
इस क्षेत्र में खाली प्लॉट की बिक्री की जाएगी
फाफामऊ, नैनी, कालिंदीपुरम,तेलियरगंज क्षेत्र में PDA की आवासीय योजनाओं में खाली प्लॉट की बिक्री की जाएगी. PDA अपनी अलग-अलग आवासीय योजनाओं में फ्लैटों की बिक्री के लिए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन करने का सिलसिला चार दिनों के शुरू कर देगा. पीडीए मई से 100 से ज्यादा प्लॉट और 531 फ्लैट बेचने की तैयारी कर रहा है.
30 से अधिक कमर्शियल होंगे शामिल
ये प्लॉट कालिंदीपुरम, नीम सराय, कसारी-मसारी और देव प्रयाग झलवा में बेचे जाएंगे. इनमें 30 से अधिक कमर्शियल होंगे. 10-15 दिनों में ये संपत्तियां ऑनलाइन कर दी जाएंगी. फ्लैटों की बिक्री भी होगी. इनमें नैनी के यमुना विहार, जाह्नवी विहार और कालिंदीपुरम के मौसम विहार, जागृति विहार शामिल हैं.
ये भी पढ़े: सेना का बड़ा ऑपरेशन, पहलगाम के आतंकी का घर बम से उड़ाया; दूसरे पर चला बुलडोजर
Latest Stories

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुकिंग के समय ही देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी, जानें क्यों लाया गया ये नियम

दिल्ली-मुंबई समेत देश के 8 बड़े शहरों में घर खरीदने की होड़, FY25 में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में 77 फीसदी की बढ़त

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बिना रुके कटेगा टोल, बना देश का पहला ANPR रोड, जानें कैसे काम करेगी टेक्नोलॉजी
