धनतेरस पर इस सरकारी कंपनी से ऑनलाइन खरीदें सोना-चांदी, मिलेगी प्योरिटी की गारंटी
अगर आप धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने के लिए ज्वेलरी शॉप पर जाते हैं, लेकिन भीड़ और घंटों लगने वाली लाइन से परेशान हैं तो घबराइए मत. आप घर बैठे ऑनलाइन भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं.

धनतेरस पर चांदी और सोना खरीदना शुभ माना जाता हैं. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को है, ऐसे में अगर आप इस दिन ज्वेलरी शॉप पर जाकर सोने-चांदी के सिक्के या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरा रुक जाइए. आपको स्थानीय आभूषणों की दुकानों पर जाकर घंटो लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार के स्वामित्व वाली मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (MMTC) समेत तनिष्क, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स समेत तमाम नामचीन कंपनियां ग्राहकों को इस मौके पर खास सुविधा दे रही हैं. कई कंपनियों तो मेकिंग चार्ज फ्री करने समेत स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही हैं. तो कैसे ऑनलाइन करें सोने-चांदी की खरीदारी, यहां समझिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
सरकारी वेबसाइट MMTC-PAMP से कैसे करें खरीदारी
MMTC-PAMP भारत सरकार के स्वामित्व वाली मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (MMTC) और स्विटज़रलैंड स्थित गोल्ड रिफाइनिंग कंपनी, प्रोड्यूट्स आर्टिस्टिक्स मेटाक्स प्रीसियस (PAMP) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. इससे ऑनलाइन चांदी और सोना खरीदने के लिए इन प्रक्रियाओं को फॉलो करें.
- MMTC-PAMP वेबसाइट पर जाएं और सोना या चांदी चुनने के लिए ‘प्रोडक्ट’ पर क्लिक करें.
- उदाहरण के तौर पर आपने ‘चांदी’ पर क्लिक किया, ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा.
- अब वेबसाइट पर जो भी चांदी के सिक्के उपलब्ध होंगे वो पेज पर दिखाई देंगे.
- सिक्का कितने ग्राम का है, इसकी शुद्धता कितनी है, इसकी क्या कीमत है आदि के बारे में डिटेल दी गई होगी.
- आप अपने हिसाब से इसका चयन करें और ‘अभी खरीदें’ बटन पर क्लिक करें.
- आप चाहे तो प्रोडक्ट को अपनी अपनी कार्ट में जोड़ सकते हैं और बाकी चांदी या सोने की चीजों को भी देख सकते हैं.
- आप अपनी सुविधा के अनुसार कार्ट में मौजूद प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बाय पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा और यहां आप ऑफर के हिसाब से कूपन कोड डाल सकते हैं.
- अब अपने MMTC-PAMP खाते में लॉगिन करें और अपना एड्रेस भरें.
- इसके बाद ‘PROCEED TO PAYMENT’ पर क्लिक करें. आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और UPI जैसे विकल्पों से भुगतान कर सकते हैं.
- हालांकि ऑनलाइन खरीदारी पर ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलेगा.
पैन कार्ड होगा जरूरी
MMTC-PAMP की वेबसाइट के मुताबिक ऑनलाइन चांदी-सोने की खरीदारी के कुछ नियम हैं. अगर ग्राहक 2 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड की डिटेल्स देना जरूरी होगा. ध्यान रहें कि पैन पर नाम बिलिंग पते में दिए गए नाम से मेल खाता होना चाहिए.
ये पॉपुलर ब्रांड्स भी दे रहें ऑफर
टाटा एंटरप्राइज बिगबास्केट ने भारत के सबसे भरोसेमंद आभूषण ब्रांडों में से एक तनिष्क के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की डिलीवरी महज 10 मिनट में होगी. ग्राहक ऑनलाइन तनिष्क के लक्ष्मी गणेश (999.9 शुद्धता) वाला चांदी का 10 ग्राम का सिक्का, 22 कैरेट सोने का सिक्का, लक्ष्मी जी की तस्वीर वाला सिक्का खरीद सक्ते हैं. वहीं मालाबार गोल्ड्स समेत कई दूसरे ब्रांड्स भी अपने वेबसाइट पर खरीदारी का विकल्प दे रहे हैं. इस पर कुछ कंपनियां चुनिंदा खरीदारी पर डिस्काउंट भी दे रही हैं.
Latest Stories

LIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, नए और पुराने ग्राहकों की घटेगी EMI

1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा, रेलवे में अब केवल इस क्लास में जनरल टिकट, बदलावों की ये है लिस्ट

Income Tax: कब से भर सकेंगे ITR, कब मिलेगा फॉर्म 16? जान लीजिए डेडलाइन
