
FD के लिए जरूरी नहीं बैंक अकाउंट!
आमतौर पर एफडी आप तब ही शुरू कर सकते हैं जब आपके पास उस बैंक का खाता हो. आज जहां बैंकों के बीच ब्याज दरों को लेकर इतना कॉम्पटीशन है वहीं कई स्मॉल फाइनेंस बैंक सरकारी और निजी बैंकों से करीब 2 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में सभी ग्राहकों के लिए संभव नहीं कि वे हर बैंक में अपना खाता खुलवा लें. ऐसा करना जहां असुविधाजनक है वहीं इससे फ्रॉड का भी खतरा रहता है. आइए इस वीडियो में जानते हैं कि बिना अकाउंट बैंक में एफडी खोलने का क्या तरीका है.
More Videos

Post Office Scheme: ऐसे बनाएं ₹40 लाख का फंड, हर महीने इतना करें इन्वेस्ट!

LIC का मिडिल क्लास को दिवाली गिफ्ट, लॉन्च की 2 रिस्क फ्री स्कीम

EPFO मेंबर्स के लिए बड़ा ऐलान, PF Withdraw और Pre-Mature Settlement का टाइम बढ़ाया
