सिर्फ ₹8,800 से होगा बुढ़ापे का पक्का इंतजाम!

अनिश्चितताओं के इस दौर में हर किसी की सबसे बड़ी उलझन ये है कि बुढ़ापे के लिए पैसों का इंतजाम कैसे होगा? रिटायर होने यानी 60 साल के होने के बाद किस तरह से घर का खर्च निकाला जाएगा. बढ़ती उम्र के साथ खर्चों में भी इजाफा होता है और उस वक्त कितने पैसों की जरूरत होगी. ऐसे तमाम सवाल हर शख्स के दिमाग में घूम रहे होते हैं. सीधे शब्दों में अगर कहें तो रिटायरमेंट प्लानिंग करना एक बड़ी चुनौती होती है. अब इसका एक तरीका है रिटायरमेंट फंड्स में पैसा लगाना. इन फंड्स में पैसा लगाकर आप बुढ़ापे के लिए घर खर्च का पक्का इंतजाम कर सकते हैं. तो चलिए इस वीडियो में हम आप को बताएंगे कितना होना चाहिए आपका रिटायरमेंट फंड जिससे आपको बुढ़ापे में पैसों कोई दिक्कत ना हो.

अगर आपका वार्षिक खर्च आज के समय में 9,00,000 रुपए है यानी हर मासिक खर्च 75,000 रुपए है, तो 30X नियम के अनुसार, 9,00,000×30= 2,70,00,000 रुपए का रिटायरमेंट फंड इकट्ठा करना चाहिए. इतनी ज्यादा रकम के लिए आपको लंबे समय वाली उन स्‍कीम्‍स में जल्द ले जल्द निवेश करना शुरु कर देना चाहिए . इस के लिए आप SIP का सहारा ले सकते है इसमें लॉन्‍ग टर्म में इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है जिससे आप का फंड बड़ा हो सकता है