भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
देश के दिग्गज निवेशक जैसे आशीष कचोलिया से लेकर डॉली खन्ना तक ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. दिग्गज निवेशकों ने चुनिंदा कंपनियों पर भरोसा जताते हुए इनमें बड़ा दांव लगाया है. उन्होंने 5 ऐसी कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी है, तो क्या है इनमें खास जानें पूरी डिटेल.

Super Investors buying stake in 5 stocks: अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही तमाम कंपनियाें ने अपने तिमाही नतीजे और नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ कहलाने वाले दिग्गज निवेशकों जैसे- आशीष कचोलिया से लेकर डॉली खन्ना तक ने चुनिंदा स्टॉक्स में अपना दांव लगाया है. इन बड़े निवेशकों के कुछ खास कंपनियों में दिलचस्पी दिखाते हुए इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. तो आखिर क्या है इन स्टॉक्स में खास, आइए जानते हैं.
सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड (Sahasra Electronic Solutions Ltd)
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस की स्थापना फरवरी 2013 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 928 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2024 में लिस्टेड इस कंपनी में भारत के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इसकी 2.3% हिस्सेदारी (21 करोड़ रुपये में) खरीदी है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो सितंबर 2024 तक कंपनी की बिक्री 41 करोड़ रुपये थी, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 101 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2024 में EBITDA 36 करोड़ और शुद्ध लाभ 33 करोड़ रुपये रहा, वहीं सितंबर 2024 तक यह क्रमशः 9 करोड़ और 7 करोड़ रुपये था. अक्टूबर 2024 में लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 565 रुपये थी, जबकि 24 अप्रैल 2025 को ये 371 रुपये पर बंद हुआ था.
विंडसर मशीन्स लिमिटेड (Windsor Machines Ltd)
1963 में स्थापित विंडसर मशीन्स लिमिटेड प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी बनाती है, जिसका मार्केट कैप 2,475 करोड़ रुपये है. इसमें भी भारत के वॉरेन बफेट्स ने दिलचस्पी दिखाई है. इसमें मशहूर निवेशक मधुसूदन केला 7.7% हिस्सेदारी ली है, जिसे उन्होंने 211 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2019 से 2024 तक 350 करोड़ से 354 करोड़ रुपये पर स्थिर रही, लेकिन EBITDA में 5 साल में 11% की चक्रवृद्धि वृद्धि हुई. हालांकि, शुद्ध लाभ 2019 में 3 करोड़ रुपये के घाटे से बढ़कर 2024 में 8 करोड़ रुपये हो गया है. 24 अप्रैल 2025 को ये शेयर 323 रुपये पर बंद हुआ था.
जीएचसीएल लिमिटेड (GHCL Ltd)
भारत में सोडा ऐश की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता जीएचसीएल लिमिटेड का मार्केट शेयर 26% है, जो डिटर्जेंट और ग्लास उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण कच्चा माल बनाती है. 5,949 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के क्लाइंट्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीएंडजी, बोरोसिल, सेंट गोबेन और पतंजलि जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसमें दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी दांव लगाया है. उन्होंने कंपनी में 1% हिस्सेदारी (61 करोड़ रुपये) खरीदी है. पिछले 5 साल में कंपनी की बिक्री में 1% और EBITDA में 2.3% की चक्रवृद्धि वृद्धि हुई, वहीं शुद्ध लाभ में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल 2020 में शेयर की कीमत 97 रुपये थी, जो 24 अप्रैल 2025 को 622 रुपये पर पहुंच गई.
इन्फिनियम फार्माकेम लिमिटेड (Infinium Pharmachem Ltd)
इन्फिनियम फार्माकेम लिमिटेड, आयोडीन आधारित फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स बनाती है. इसकी स्थापना 2003 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 486 करोड़ रुपये है. कंपनी की चीन में एक विदेशी ज्वाइंट वेंचर के तहत सहायक कंपनी है, जिसका नाम शंघाई ताजिलिन इंडस्ट्रियल है. इसमें मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने 4.6% हिस्सेदारी (22.4 करोड़ रुपये) खरीदी. पिछले 3 साल में कंपनी की बिक्री में 24% और EBITDA में 112% की चक्रवृद्धि वृद्धि हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 61% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 अप्रैल 2025 को कंपनी के शेयर 312 रुपये पर बंद हुए थे.
सर्विस केयर लिमिटेड (Service Care Ltd)
वर्कफोर्स और वर्कस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज मुहैया करने वाली इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी, जिसका मार्केट कैप 87 करोड़ रुपये है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, आईटी, सरकारी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में स्टाफिंग, पेरोल मैनेजमेंट और इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है. इसमें मशहूर निवेशक अजय उपाध्याय ने दांव लगाया है. कंपनी में उन्होंने 3.4% हिस्सेदारी (2.9 करोड़ रुपये) खरीदी. पिछले 3 साल में कंपनी की बिक्री में 29% और शुद्ध लाभ में 167% की चक्रवृद्धि वृद्धि हुई, जबकि EBITDA 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई 2023 में लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 61 रुपये थी, जबकि 24 अप्रैल 2025 को ये 65 रुपये पर बंंद हुए थे .
Latest Stories

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली
