Mutual Funds पर आसानी से मिलेगा लोन, जानें प्रोसेस और क्या है SBI का रेट

अब म्यूचुअल फंड्स पर आसानी से लोन ले सकते हैं, इससे ₹25,000 से लेकर अधिकतम ₹5 करोड़ तक लोन मिलता है. बैंक यह सुविधा INB, YONO, और वेबसाइट के माध्यम से देता है. लोन पर ब्याज दर 10.05% से शुरू होती है, और प्रोसेसिंग फीस 0.50% है. इसमें म्यूचुअल फंड बेचने की जरूरत नहीं है.

अब म्यूचुअल फंड्स पर आसानी से लोन ले सकते हैं, Image Credit:

आप अपने म्यूचुअल फंड (MF) निवेश पर आसानी से लोन ले सकते हैं. यह सुविधा देश का सबसे बड़ा बैंक SBI दे रहा है. बैंक म्यूचुअल फंड पर Internet Banking (INB), YONO, और बैंक की वेबसाइट पर आवेदन के जरिए लोन की सुविधा दे रहा है. यह सुविधा सभी CAMS-रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड योजनाओं पर लागू है. इसमें आप अन्य माध्यमों से ज्यादा आसानी से लोन ले सकते हैं.

लोन की राशि

कितना मार्जिन जरूरी है?

इसका मतलब है कि लोन लेने के लिए आपको अपनी जरूरत की लोन राशि से थोड़ा ज्यादा म्यूचुअल फंड गिरवी रखना होगा.

लोन पर लगने वाले चार्जेज

प्रोसेसिंग फीस:

सालाना रिव्यू/नवीनीकरण फीस:

इसमें लगने वाले चार्ज पहले से तय है. इसके अलाव इसमें दुसरा कोई चार्ज नहीं लगता है.

कितना लगता है इंट्रेस्ट रेट

बैंक अलग-अलग संपत्तियों जैसे शेयर, म्यूचुअल फंड, गोल्ड बॉन्ड, और फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन देता है. हर संपत्ति के लिए ब्याज दर अलग होती है. आमतौर पर, ब्याज दर में MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट) और स्प्रेड जोड़ा जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन का ब्याज, डिपॉजिट की ब्याज दर से थोड़ा ज्यादा होता है.

शेयर, बॉन्ड, और म्यूचुअल फंड पर लोन

शेयर पर लोन:

1 साल MCLR: 8.95%
स्प्रेड: 2.50%
कुल ब्याज दर: 11.45%

म्यूचुअल फंड यूनिट्स पर लोन:

1 साल MCLR: 8.95%
स्प्रेड: 1.10%
कुल ब्याज दर: 10.05%

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) पर लोन:

1 साल MCLR: 8.95%
स्प्रेड: 2.00%
कुल ब्याज दर: 10.95%

यह लोन क्यों बेहतर है?

  1. सुविधाजनक: ऑनलाइन आवेदन करें, घर बैठे.
  2. तेज स्वीकृति: म्यूचुअल फंड बेचे बिना लोन पाएं.
  3. फ्लेक्सिबल विकल्प: छोटे और बड़े लोन के लिए सही.
  4. पारदर्शी चार्जेज: कोई छुपा हुआ शुल्क नहीं.
  5. निवेश बना रहता है: म्यूचुअल फंड बिना बेचे आप लोन का लाभ ले सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

  1. Internet Banking (INB), YONO, या बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें.
  2. म्यूचुअल फंड पर लोन का विकल्प चुनें.
  3. जरूरी जानकारी भरें और म्यूचुअल फंड की जानकारी दें.
  4. आवेदन जमा करें और स्वीकृति का इंतजार करें.

Latest Stories

हर महीने का बिल अपने आप कटेगा या नहीं? जानिए RBI के Autopay नियम क्या कहते हैं

RBI ने जारी की SGB 2017-18 सीरीज-VI की अंतिम रिडेम्प्शन कीमत, निवेशकों को मिला 317% का जबरदस्त रिटर्न

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम