
PPF में इस फॉर्मूले का करेंगे इस्तेमाल तो हो जाएगा लाखों का फंड तैयार
अगर आप PPF (Public Provident Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. पीपीएफ को लॉन्ग टर्म सेविंग का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है. सरकार की गारंटी, टैक्स छूट और कंपाउंडिंग के फायदे इसे खास बनाते हैं. लेकिन अगर आप हर साल निवेश की टाइमिंग और अमाउंट को लेकर एक खास फॉर्मूला अपनाएं, तो रिटर्न दोगुना हो सकता है.
इस फॉर्मूले के मुताबिक, साल की शुरुआत यानी अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पूरे साल का पैसा जमा कर दें. इससे कंपाउंडिंग पूरे साल के ब्याज पर काम करेगी. उदाहरण के लिए, अगर आप हर साल ₹1.5 लाख अप्रैल में ही जमा करते हैं, तो 15 साल में ये रकम लाखों में बदल सकती है. यही नहीं, इसे रिटायरमेंट फंड या बच्चों की पढ़ाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता
More Videos

FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?

NPCI ला रहा है UPI से जुड़े नियमों में बदलाव, 1 अगस्त से होंगे नए नियम लागू
