FasTag Pass: 15 अगस्‍त से टोल प्लाजा पर नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे बनवाएं NHAI का सालाना पास

15 अगस्त 2025 से NHAI फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च कर रहा है, जो निजी वाहनों के लिए 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल की सुविधा देगा. कीमत सिर्फ 3,000 रुपये. इससे टोल प्लाजा पर रुकने का झंझट नहीं रहेगा. मौजूदा यूजर्स अपने फास्टैग को अपडेट कर इसका लाभ उठा सकते हैं. इससे यात्रा अब भी और आसान हो जाएगा.

fasttag में होने जा रहा बड़ा बदलाव, सरकार ने बनाया ये प्‍लान Image Credit: money9

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) 15 अगस्त 2025 से देश में फास्टैग पास लॉन्च कर रहा है. इसकी अवधि 1 साल की होगी. यह नया पास टोल पर भीड़भाड़ और लंबे इंतजार को खत्म करेगा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा अब और भी आसान और तेज होगी. यह पास केवल निजी, नॉन कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है, जिनका रजिस्ट्रेशन वाहन डेटाबेस में दर्ज है और, जो NHAI या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा प्रबंधित राजमार्गों पर चलते हैं.

फास्टैग वार्षिक पास के फायदे

यह सालाना पास आपको 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल की वैधता तक की आजादी देता है. इससे बार-बार रिचार्ज की चिंता खत्म होगी. यह पास मौजूदा फास्टैग की तरह ही कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है, जिससे टोल पर रुकने का झंझट नहीं रहेगा. मौजूदा फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है. बस अपने फास्टैग को वार्षिक प्लान में अपडेट करें और नई सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

यह भी पढें: विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर

कितनी है चार्ज?

फास्टैग के इस पास की कीमत मात्र 3,000 रुपये है. आप क्रेडिट कार्ड, UPI, या नेट बैंकिंग जैसे कई माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. जब पास की वैधता या 200 क्रॉसिंग की सीमा खत्म हो जाए, तो आप इसे मौजूदा फास्टैग की तरह आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं.

फास्टैग वार्षिक पास कैसे खरीदें?

15 अगस्त 2025 से यह यह सेवा शुरू होने वाली है. मौजूदा फास्टैग प्लान को यूजर्स पुरानी प्लान के साथ जारी रख सकते हैं. लेकिन अगर आप वार्षिक पास चाहते हैं, तो

यह भी पढें: लौंग-पुदीने का तेल बनाने वाली कंपनी का 19 अगस्‍त से खुलेगा IPO, प्राइस बैंड फिक्‍स; कोलगेट और डाबर जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट