मिनिमम बैलेंस को लेकर हैं कन्फ्यूज, जान लें SBI, PNB, ICICI, HDFC का नियम, नहीं तो चुकानी पड़ेगी पेनाल्टी
ICICI बैंक ने 1 अगस्त से नए ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 50,000 रुपये कर दिया है. भारत के प्रमुख बैंकों में यह लिमिट अलग-अलग है, जैसे SBI और बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस, जबकि HDFC और Axis में 2,500 से 10,000 रुपये तक है. नियम पूरा ना करने पर 6 फीसदी तक पेनाल्टी लग सकती है.
Minimum Balance Rules: ICICI बैंक ने 1 अगस्त और उसके बाद अकाउंट खुलवाने वाले अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है. भारत के प्रमुख बैंकों SBI, ICICI, HDFC, Axis, PNB और IDFC First में सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस अमाउंट के नियम अलग-अलग हैं. SBI अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर किसी भी प्रकार का चार्ज लेता है. वहीं यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को 250 से 1000 रुपये अकाउंट में रखने के लिए कहता है. HDFC, Axis, PNB और IDFC First में यह अमाउंट अलग-अलग है.
इन बैंकों में इतना है मिनिमम बैलेंस लिमिट
SBI और बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों से किसी भी प्रकार का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए नहीं कहता है. वहीं कुछ बैंकों में यह बैलेंस 250 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक है. देखें पूरी लिस्ट.
बैंक का नाम | ग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम बैलेंस | शहरी/मेट्रो शाखाओं में न्यूनतम बैलेंस |
---|---|---|
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | जीरो बैलेंस | जीरो बैलेंस |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 250 रुपये (चेकबुक के साथ) | 1,000 रुपये (चेकबुक के साथ) |
ICICI बैंक | 10,000 रुपये | 50,000 रुपये |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 500 रुपये | 2,000 रुपये |
HDFC बैंक | 2,500 रुपये | 10,000 |
बैंक ऑफ इंडिया | जीरो बैलेंस | जीरो बैलेंस |
यह भी पढ़ें: अनलिस्टेड शेयर की कमाई पर भी लगता है टैक्स, जानें कैसे कैलकुलेट होता है STCG, LTCG
कितनी लगती है पेनाल्टी?
अगर खाताधारक यह बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो बैंक उन पर पेनाल्टी लगाते हैं. SBI, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों पर किसी भी प्रकार की पेनाल्टी नहीं लगाते हैं. वहीं HDFC के खाताधारकों यह मेंटेन नहीं करने पर 6 फीसदी पेनाल्टी लगता है. ICICI बैंक में भी यह पेनाल्टी 6 फीसदी ही है, लेकिन लेकिन यह पेनाल्टी 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी.
कैसे कैलकुलेट होती है पेनाल्टी?
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि ICICI बैंक के किसी ग्राहक ने मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं किया है. इसलिए अब उसे 6 फीसदी की दर से पेनाल्टी देनी पड़ेगी. अगर उसका खाता मेट्रो शहर में है, जहां 50,000 रुपये रखने जरूरी हैं. लेकिन उसके खाते में औसतन सिर्फ 40,000 रुपये हैं. यानी, 10,000 रुपये की कमी है. इसलिए अब 10,000 रुपये की कमी पर 6 फीसदी पेनाल्टी होगी लगेगी, जो 10,000 × 6% = 600 रुपये है. लेकिन, नियम के मुताबिक, पेनाल्टी 500 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती. इसलिए, आपको 500 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर Sell करें या Hold? एक्सपर्ट ने दी प्रॉफिट बुकिंग पर ये सलाह, जानें- आखिर क्यों राकेट बने स्टॉक