PSU बैंक इस स्पेशल एफडी पर दे रहे हैं 6.80 फीसदी तक का सालाना ब्याज, जानें कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
444 दिन की स्पेशल FD स्कीम में SBI, Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank और Indian Bank आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं. 13.52 लाख निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न Punjab & Sind Bank में मिलेगा, जहां 6.80 फीसदी ब्याज से 1,15,569.39 का फायदा होगा.
444-Day Special FDs: अगर आप सुरक्षित और निश्चित ब्याज वाले निवेश की तलाश में हैं, तो बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम एक भरोसेमंद विकल्प हो सकती है. इस समय कई सरकारी बैंक (PSU Banks) निवेशकों को आकर्षित करने के लिए खास अवधि वाली FD स्कीमें चला रहे हैं. इन्हीं में से एक है 444 दिन की स्पेशल FD, जिसमें आमतौर पर सामान्य FD से ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है. चलिए जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) इस स्कीम में निवेशकों को रिटर्न कितना दे रहे हैं. साथ ही 13.52 लाख रुपये के निवेश पर किस बैंक में आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
SBI की 444-Day Special FD
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी अमृत वृष्टि स्पेशल FD स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी का सालाना इंटरेस्ट दे रहा है. साथ ही 13,52,000 रुपये के निवेश पर 444 दिन बाद यह राशि बढ़कर लगभग 14,64,061.99 रुपये हो जाएगी. यानी 1,12,061.99 रुपये का ब्याज मिलेगा.
Punjab & Sind Bank की 444-Day Special FD
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) सामान्य निवेशकों के लिए इस खास FD पर 6.80 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. 13,52,000 रुपये के निवेश पर 444 दिन बाद आपको 14,67,569.39 रुपये मिलेंगे. यानी कुल ब्याज 1,15,569.39 रुपया होगा.
Indian Bank की 444-Day Special FD
इंडियन बैंक (Indian Bank) इस स्कीम में 6.70 फीसदी ब्याज दे रहा है. अगर आप 13,52,000 रुपये लगाते हैं, तो 444 दिन बाद आपको 14,65,814.85 रुपये मिलेंगे. यानी 1,13,814.85 रुपये का ब्याज मिलेगा.
Indian Overseas Bank (IOB) की 444-Day Special FD
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) इस FD पर 6.75 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है. 13,52,000 रुपये लगाने पर 444 दिन बाद आपका पैसा 14,66,691.91 रुपये हो जाएगा. यानी 1,14,691.91 रुपये का ब्याज मिलेगा.
कौन सा बैंक देगा सबसे ज्यादा रिटर्न?
अगर चारों बैंकों यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) के ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट की तुलना करें, तो 444 दिन की FD में सबसे ज्यादा रिटर्न Punjab & Sind Bank में होगा. यहां 13.52 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 444 दिन में 1,15,569.39 रुपये का ब्याज मिलेगा, जो इस समय चारों बैंकों में सबसे ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- Bank Locker Charges: लॉकर के बदले बैंक वसूलते हैं ये मोटी रकम, बुक करने से पहले जाने लें कितना है चार्ज