HomeIndiaHow To Check If A Gas Cylinder Is Full Or Empty Here Are Easy Tips
सिलेंडर में कितनी बची है गैस, मिनटों में चलेगा पता, ये आसान ट्रिक आएगी काम
खाना पकाने के लिए यूज होने वाला एलपीजी सिलेंडर खत्म होने पर कई बार दिक्कत झेलनी पड़ती है. इससे बचने के लिए कुछ घरेलू तरीके आजमा सकते हैं, जिससे सिलेंडर कितना बचा है और कितना खाली हो चुका है, ये आसानी से पहचान सकते हैं.
खाना पकाने के लिए LPG सिलेंडर का यूज होता है. मगर इसके अचानक खत्म होने से लोगों को अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती है. मगर आज हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक बताएंगे जिनसे सिलेंडर में कितनी गैस बची है, ये आसानी से पता लगा सकेंगे.
1 / 4
जब गैस भरपूर होती है तो बर्नर ऑन करने पर प्रेशर के कारण सिलेंडर के अंतर वाइब्रेशन कम महसूस होता है. गैस कम होते ही यह वाइब्रेशन लगभग ना के बराबर रह जाता है.
2 / 4
गैस खत्म होने से ठीक पहले फ्लेम का रंग नीले से हल्का ऑरेंज या लाल होने लगता है. यह गैस प्रेशर बहुत कम होने की निशानी है.
3 / 4
सिलेंडर में गैस का लेवल पता करने का सबसे आसान और पाॅपुलर तरीका है पानी वाला. इसके लिए बस एक गिलास या मग में पानी लें. अब इस पानी को सिलेंडर के ऊपर से नीचे तक धीरे-धीरे डालें. इसके बाद हाथ से सिलेंडर को ऊपर से नीचे की ओर छूकर देखें. जहां तक सिलेंडर ठंडा महसूस होगा. वहीं तक गैस मौजूद होती है.