Wakefit Innovations Vs Corona Remedies: कौन से IPO को दूसरे दिन मिला तगड़ा सब्सक्रिप्शन, किसका GMP भर रहा उड़ान

Wakefit Innovations और Corona Remedies दोनो ही आईपीओ बुक बिल्ड इश्यू हैं और बुधवार, 10 दिसंबर को बंद होने वाले हैं, लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि निवेशकों का रुझान दोनों कंपनियों को लेकर बिल्कुल अलग-अलग नजर आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों आईपीओं के दूसरे दिन का क्या हॉल है.

वेकफिट इनोवेशन बनाम कोरोना रेमेडीज आईपीओ

8 दिसंबर से खुले दो मेनबोर्ड आईपीओ Wakefit Innovations और Corona Remedies दूसरे दिन यानी मंगलवार, 9 दिसंबर को भी निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बने रहे. दोनों ही आईपीओ बुक बिल्ड इश्यू हैं और बुधवार, 10 दिसंबर को बंद होने वाले हैं, लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि निवेशकों का रुझान दोनों कंपनियों को लेकर बिल्कुल अलग-अलग नजर आ रहा है.

Corona Remedies IPO का साइज 655.37 करोड़ रुपये का है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू है. इस इश्यू के तहत कंपनी की ओर से 0.62 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं. वहीं Wakefit Innovations IPO कुल 1,288.89 करोड़ रुपये का है, जिसमें 377.18 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 911.71 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों आईपीओं के दूसरे दिन का क्या हॉल है.

दूसरे दिन Wakefit Innovations IPO का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा ?

Wakefit Innovations IPO को दूसरे दिन तक कुल मिलाकर सिर्फ 0.40 गुना सब्सक्राइब किया गया. खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में इस इश्यू को 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्यूआईबी (एंकर को छोड़कर) कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 0.00 गुना ही रहा. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी एनआईआई कैटेगरी में यह आंकड़ा 0.25 गुना दर्ज किया गया.

कंपनी अपने शेयर 185 से 195 रुपये के प्राइस बैंड में बेच रही है और एक लॉट में 76 शेयर रखे गए हैं. Wakefit Innovations इस आईपीओ के जरिए कुल 1,288.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

दूसरे दिन Corona Remedies IPO का सब्सक्रिप्शन कितना मजबूत रहा?

Corona Remedies IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती दिखी है. दूसरे दिन तक यह इश्यू कुल 9.96 गुना सब्सक्राइब हो गया है. रिटेल निवेशकों ने इसे 6.90 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि क्यूआईबी (एंकर को छोड़कर) कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 1.76 गुना दर्ज किया गया. सबसे मजबूत मांग एनआईआई कैटेगरी से देखने को मिली, जहां यह इश्यू 28.37 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Corona Remedies अपने शेयर 1,008 से 1,062 रुपये के प्राइस बैंड में पेश कर रही है और एक लॉट में 14 शेयर रखे गए हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसके तहत कंपनी 61,71,101 शेयर बेचकर 655.37 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Wakefit Innovations IPO का लेटेस्ट GMP क्या कहता है?

Wakefit Innovations IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम 2 रुपये है, जिसे 9 दिसंबर 2025 को रात 8:49 बजे अपडेट किया गया है. 195 रुपये के अपर प्राइस बैंड को देखें तो इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 197 रुपये बनता है. यानी प्रति शेयर लगभग 1.03 प्रतिशत के संभावित गेन या लगभग सपाट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.

Corona Remedies IPO के GMP का मौजूदा हाल?

Corona Remedies IPO का लेटेस्ट GMP 270 रुपये दर्ज किया गया है, जो 9 दिसंबर 2025 को रात 8:49 बजे अपडेट हुआ. 1,062 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 1,332 रुपये आंकी जा रही है. इसका मतलब है कि प्रति शेयर लगभग 25.42 प्रतिशत तक के संभावित मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- सेबी ने Molbio Diagnostics, Leap India और Foodlink समेत 5 IPO को दी मंजूरी, दो कंपनियों के इश्यू पर रोक