ICICI बैंक में 50,000 रुपये की भारी-भरकम लिमिट, खाता मेंटेन न करने पर कितनी लगेगी पेनाल्टी; समझें पूरा कैलकुलेशन

ICICI बैंक का यह नया नियम नए ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस को बहुत बढ़ा देता है. अगर आप इसे मेंटेन नहीं कर पाते, तो 500 रुपये तक की पेनाल्टी लग सकती है. यह नियम बैंक को अमीर ग्राहकों की ओर ले जाता है. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं कि नया नियम क्या है, कितनी पेनाल्टी लगेगी, और इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा.

आईसीआईसीआई बैंक Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

ICICI Bank Minimum balance: ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की सीमा को बहुत बढ़ा दिया है. अब नए ग्राहकों को अपने खाते में ज्यादा पैसे रखने होंगे, नहीं तो पेनाल्टी देनी पड़ेगी. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं कि नया नियम क्या है, कितनी पेनाल्टी लगेगी, और इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा.

नए नियम क्या हैं?

ICICI बैंक में अब नए बचत खातों के लिए मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) यानी हर महीने खाते में औसतन रखने वाले पैसे की सीमा बढ़ गई है. ये नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खुले नए खातों पर लागू होंगे. पुराने ग्राहकों पर अभी पुराने नियम ही लागू रहेंगे. नए नियम इस तरह हैं:

अगर आप इन सीमाओं को पूरा नहीं कर पाते, तो बैंक पेनाल्टी लगाएगा.

पेनाल्टी का कैलकुलेशन

अगर आपके खाते में जरूरी मिनिमम बैलेंस से कम पैसे हैं, तो बैंक 6 फीसदी पेनाल्टी वसूलेगा, लेकिन यह पेनाल्टी 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. आइए इसे उदाहरण से समझते है.

इसी तरह, अगर कमी 5,000 रुपये की है, तो 6 फीसदी पेनाल्टी होगी: 5,000 × 6% = 300 रुपये. इस मामले में आपको 300 रुपये देने होंगे, क्योंकि यह 500 रुपये से कम है.

दूसरी फीस

दूसरे बैंकों का क्या है हाल

बैंक का नामग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम बैलेंसशहरी/मेट्रो शाखाओं में न्यूनतम बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडियाजीरो बैलेंसजीरो बैलेंस
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया250 रुपये (चेकबुक के साथ)1,000 रुपये (चेकबुक के साथ)
ICICI बैंक10,000 रुपये50,000 रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा500 रुपये2,000 रुपये
बैंक ऑफ इंडियाजीरो बैलेंसजीरो बैलेंस

HDFC बैंक

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा