ITR-U भरने के लिए मिलेगा अब 4 साल का वक्त, CBDT ने जारी किया संशोधित फॉर्म; जानें कब है लास्ट डेट?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म यानी ITR-U का संशोधित संस्करण अधिसूचित कर दिया है. इस साल बजट में किए गए बदलावों को 1 अप्रैल से लागू किया गया है. यह फॉर्म इन बदलावों के साथ जारी किया गया है.
CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने मंगलवार को ITR-U यानी अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म नोटिफाई कर दिया है. इस साल बजट में इनकम टैक्स से जुड़े कई बदलाव किए गए. इन बदलावों को 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. अब CBDT ने इन बदलावों के मुताबिक संशोधित ITR-U फॉर्म जारी किया है.
यह हुआ सबसे बड़ा बदलाव
इसमें सबसे बड़ा बदलाव असेसमेंट ईयर की अवधि को लेकर किया गया है. अब तक टैक्सपेयर्स को असेसमेंट ईयर की समाप्ति के 24 महीनों के भीतर ही ITR-U भरने की इजाजत मिलती थी. लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 48 महीने कर दिया गया है. इस तरह अब टैक्सपेयर्स को दो साल का अतिरिक्त समय मिलेगा.
क्यों और किसे भरना होता है ITR-U?
ITR-U के नाम से ही पता चलता है कि यह अपडेटेड रिटर्न है. यानी, अगर रिटर्न फाइल करते समय अगर आपसे कोई गलती हो गई है. इसके अलावा अगर रिटर्न में आप किसी अहम डिटेल को शामिल करना भूल गए हैं, तो आप जिस साल यह गलती हुई है, उस साल से 4 साल के भीतर अपनी गलती को ठीक कर सकते हैं. मोटे तौर पर यह रिटर्न उन लोगों के लिए है, जो सही समय पर ITR नहीं भर पाए, या फिर रिटर्न दाखिल करने में गलतियों हो गई हैं.
किन-किन मामलों में भरा जा सकता है?
ITR-U कोई भी व्यक्ति भर सकता है. अगर आपने रिटर्न फाइल नहीं किया है. इसके अलावा अगर रिटर्न फाइल किया है, लेकिन आय सही तरीके से रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं. इनकम को गलत हेड में दर्शाया है, गलत टैक्स स्लैब में रिटर्न दाखिल किया है. इस तरह के सभी मामलों में ITR-U का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लास्ट डेट कब?
ITR-U किसी भी असेसमेंट ईयर के चार साल के भीतर भरा जा सकता है. मसलन, आपको वित्त वर्ष 2024-25 के आईटीआर दाखिल करना है, जिसका असेसमेंट ईयर 2025-26 है और यह 31 मार्च, 2026 को खत्म होगा. अगर आप इस दौरान आईटीआर फाइल नहीं करते हैं, या गलत जानकारी के साथ आईटीआर फाइल कर देते हैं, तो ITR-U के लिए आखिरी डेट 31 मार्च, 2030 होगी.
यह भी पढ़ें: आ गया डिजिटल फॉर्म-16, सैलरी-टीडीएस से लेकर ये डिटेल मिलना हुआ आसान