NPS में कितनी मिलती है इनकम टैक्स छूट, जानें टियर 1-2 का अंतर

NPS Tax Benefits: NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम, इसमें निवेश के लिए दो तरह के अकाउंट होते हैं. टियर 1 और टियर 2. क्या दोनों में निवेश करने से टैक्स में फायदा मिलता है? क्या हैं इनमें मिलने वाले टैक्स बेनिफिट, यहां जानें...

NPS Tier 1 & 2 Tax Benefits: नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS में निवेश करने पर टैक्स में फायदा मिलता है लेकिन NPS के भी दो तरह के अकाउंट होते हैं. टियर I और टियर II. अब एनपीएस टियर I रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सही होता है, तो टियर II एनपीएस खाता स्वैच्छिक बचत खाते के रूप में काम करता है. टियर I एनपीएस निवेश लॉन्ग टर्म के लिए होता है और राशि को रिटायरमेंट तक निकाला नहीं जा सकता है जबकि टियर II एनपीएस खातों के साथ ऐसा नहीं है. लेकिन इन दोनों में मिलने वाले टैक्स फायदे क्या है. चलिए जानते हैं.

NPS II में नहीं मिलती टैक्स छूट

सबसे पहले NPS II की बात करते हैं. अगर आप NPS टियर II में निवेश कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस पर टैक्स छूट मिलेगी या नहीं, तो इसका जवाब स्पष्ट रूप से “नहीं” है. टियर II अकाउंट टैक्स सेविंग के लिए डिजाइन नहीं किया गया है. हालांकि, सिर्फ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष टैक्स सेवर स्कीम है, जिसमें तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है और सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

टियर I अकाउंट पर मिलती है टैक्स छूट

टियर I अकाउंट में निवेश करने पर टैक्स लाभ मिलता है, लेकिन इसमें पैसे निकालने की कुछ शर्तें होती हैं. टैक्स छूट का लाभ इस पर निर्भर करता है कि आप पुराने या नए टैक्स सिस्टम किसमें हैं.

पुरानी टैक्स व्यवस्था में छूट

सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की कटौती मिलती है

सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50,000 की अतिरिक्त कटौती

सेक्शन 80CCD(2) के तहत नियोक्ता (एंप्लॉयर) के योगदान पर छूट मिलती है:

नई टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट

Latest Stories

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा! कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज, जानिए क्या है वजह

अब तेजी से मिलेगा टैक्स रिफंड और आसानी से कर पायेंगे ITR में करेक्शन, जानें CBDT के नए नियम

8वें वेतन आयोग में बड़ा बदलाव संभव, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है प्राइवेट जैसी सैलरी! हो गई है यह अहम सिफारिश

Education Loan लेकर करनी है पढ़ाई? जानें अप्‍लाई करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका और जरूरी दस्‍तावजों की पूरी डिटेल

बैंक या पोस्ट ऑफिस, किसके ATM से पैसा निकालना सस्ता, जानें दोनों के लेटेस्ट चार्ज और फ्री लिमिट

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 300 फ्लाइट लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; जानें क्या आपको मिलेगा रिफंड