HDFC Vs Parag Parikh Flexi Cap: 3 साल में किसने कराई ज्यादा कमाई? जानें कौन है रिटर्न किंग

Flexi Cap कैटेगरी में निवेशकों के लिए HDFC Flexi Cap और Parag Parikh Flexi Cap दो मजबूत विकल्प हैं. पिछले 3 साल में Parag Parikh ने 20.4% CAGR रिटर्न दिया, जबकि HDFC Flexi Cap लगभग 16.3% पर रहा. HDFC भारतीय इक्विटी पर आधारित है, वहीं Parag Parikh लगभग 30% ग्लोबल एक्सपोज़र देता है जिससे जोखिम कम होता है.

Flexi Cap कैटेगरी में निवेशकों के लिए HDFC और Parag दो मजबूत विकल्प हैं. Image Credit: money9live

HDFC Vs Parag Parikh Flexi Cap: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सही फंड चुनना हर निवेशक के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. बाजार में सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं और यदि सोच-समझकर निवेश नहीं किया गया तो यह घाटे का सौदा साबित हो सकता है. खासकर Flexi Cap कैटेगरी में निवेश का फैसला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. वर्तमान में इस सेगमेंट में HDFC Flexi Cap Fund और Parag Parikh Flexi Cap Fund दो बड़े विकल्प हैं, जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइए दोनों फंडों के रिटर्न, रणनीति और जोखिम प्रोफाइल की तुलना करते हैं.

3 साल के रिटर्न में कौन आगे?

ताजा आंकड़ों के मुताबिक Parag Parikh Flexi Cap Fund ने 3 साल में 20.4% CAGR रिटर्न दिया है, जबकि HDFC Flexi Cap Fund का 3 साल का CAGR लगभग 16.3% रहा. दोनों ने अपने बेंचमार्क Nifty 500 TRI से बेहतर रिटर्न दिए, लेकिन Parag Parikh लगातार अधिक मजबूत प्रदर्शन करता दिखा. अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र होने के कारण इसे कई निवेशक लंबी अवधि के लिए बेहतर विकल्प मान रहे हैं.

पैरामीटरHDFC Flexi Cap FundParag Parikh Flexi Cap Fund
फंड हाउसHDFC म्यूचुअल फंडPPFAS म्यूचुअल फंड
कैटेगरीफ्लेक्सी कैपफ्लेक्सी कैप
फंड मैनेजरप्रशांत जैनराजीव ठक्कर
लॉन्च डेट28 जुलाई 199530 मई 2013
AUM (नवंबर 2025 तक)₹40,580 करोड़₹51,295 करोड़
बेंचमार्कनिफ्टी 500 TRIनिफ्टी 500 TRI

HDFC Flexi Cap

HDFC Flexi Cap Fund का निवेश प्रमुख रूप से भारतीय बाजार में होता है. इसमें वित्तीय सेवाओं, IT और इंडस्ट्रियल सेक्टर की अच्छी हिस्सेदारी रहती है. यह Growth + Value दोनों का मिश्रण है और घरेलू आर्थिक चक्र में तेजी-मंदी पर सीधे प्रतिक्रिया देता है. भारतीय बाजार पर भरोसा रखने वाले निवेशकों के लिए यह आकर्षक विकल्प है.

Parag Parikh

Parag Parikh Flexi Cap की सबसे बड़ी खासियत इसका ग्लोबल एक्सपोज़र है. इसमें लगभग 30% निवेश अमेरिकी और अन्य विदेशी शेयरों में रहता है. Alphabet, Microsoft जैसी कंपनियां पोर्टफोलियो को मजबूत बनाती हैं. इससे जोखिम संतुलित होता है और दीर्घकाल में स्थिर रिटर्न की संभावना बढ़ती है. यह मुख्य रूप से वैल्यू बेस्ड इन्वेस्टमेंट पर आधारित है.

अवधि (Time Period)HDFC Flexi Cap FundParag Parikh Flexi Cap Fund
1 साल का रिटर्न16.9%18.5%
3 साल CAGR16.3%20.4%
5 साल CAGR17.5%19.5%

ये भी पढ़ें- बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26200 के नीचे आया, मेटल शेयरों में दबाव, Ashoka Buildcon में भयंकर बिकवाली

रिस्क और वोलैटिलिटी में किसका पलड़ा भारी?

HDFC Flexi Cap पूरी तरह घरेलू बाजार से जुड़ा होने के कारण गिरावट में वोलैटिलिटी अधिक दिखा सकता है. दूसरी ओर Parag Parikh में ग्लोबल डाइवर्सिफिकेशन जोखिम को काफी हद तक घटाता है. इसलिए मध्यम जोखिम वाले निवेशक Parag Parikh को अधिक संतुलित विकल्प मान सकते हैं. दोनों फंड अच्छे हैं, चुनाव आपकी Risk Capacity पर निर्भर करेगा.

पैरामीटरHDFC Flexi Cap FundParag Parikh Flexi Cap Fund
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान)1.74%1.67%
एग्जिट लोड1 वर्ष के भीतर रिडीम करने पर 1%1 वर्ष के भीतर रिडीम करने पर 1%

एक्सपेंस रेशियो और कॉस्ट

दोनों फंड पर पहले साल तक 1% एग्जिट लोड है. डायरेक्ट प्लान में HDFC का एक्सपेंस रेशियो 1.74% और Parag Parikh का 1.67% है. अंतर मामूली है, लेकिन लंबी अवधि में खर्च कम होने से नेट रिटर्न में फर्क दिख सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories