सरकार ने खत्म की महंगी पढ़ाई की टेंशन!
अब IIT-IIM जैसे बड़े संस्थानों में पढ़ने का सपना पैसों की कमी से नहीं टूटेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में “पीएम विद्यालक्ष्मी” योजना को हरी झंडी मिल गई है. ये योजना बेटे-बेटियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी. अब आर्थिक तंगी पढ़ाई में रोड़ा नहीं बनेगी! इस स्कीम के तहत 8 लाख रुपये से कम सालाना कमाई वाले परिवारों के होनहार बच्चों को 10 लाख तक का एजुकेशन लोन मिलेगा. वो भी बिना किसी गारंटी के और लोन पर 3% ब्याज की छूट भी दी जाएगी. हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को ये फायदा मिलेगा. यानी, टॉप कॉलेज में एडमिशन लिया और टेंशन खत्म!
कैबिनेट ने इसके लिए 3,600 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो 2024-25 से 2030-31 तक चलेगा. अगर लोन 7.5 लाख तक है, तो सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी – मतलब बैंक भी आसानी से लोन देंगे.
More Videos
31 दिसंबर से पहले नहीं किए ये 4 जरूरी काम तो हो सकता है बड़ा नुकसान, PAN-Aadhaar से लेकर कार और टैक्स तक अलर्ट
सेबी की वॉर्निंग! धुआंधार किया है सोने में निवेश, क्या तेजी को देख फंस रहे हैं लोग
Income Tax Slab बदलने वाली है सरकार, हर महीने जेब में आएंगे ज्यादा पैसे!




