12वीं में 60% लाने वाली लड़कियों को 50 हजार दे रही ये राज्य सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें अप्लाई

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना शहरी क्षेत्रों की जरूरतमंद और होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

Pratibha Kiran Scholarship Image Credit: Money9

Pratibha Kiran Scholarship: आज भी कई होनहार छात्राएं केवल आर्थिक परेशानी के कारण अपनी पढ़ाई आगे नहीं बढ़ा पातीं. ऐसी ही जरूरतमंद लड़कियों की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. यह योजना शहरी क्षेत्रों की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग देती है, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को पूरा कर सकें.

क्या है प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना?

यह योजना शहरी क्षेत्रों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति दी जाती है, जो 10 महीनों तक मिलती है. इसका उद्देश्य छात्राओं को आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है. जो भी छात्राएं कक्षा 12वीं में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करती हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

कौन ले सकते हैं लाभ?

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Yojana: सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, जानें किसे मिलता है लाभ, इन दस्तावेज का होना जरूरी

इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी

इस योजना के लिए आवेदन करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं. इनमें आधार कार्ड, शहरी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर शामिल हैं. इन सभी दस्तावेजों के माध्यम से छात्रा की पहचान, निवास और पात्रता की पुष्टि की जाती है.

कैसे करें आवेदन?