बढ़ गई आधार की फीस! अब ₹50 नहीं देने होंगे ₹75। जानिए वजह, ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस चेक का पूरा तरीका
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ को लेकर बड़ा बदलाव सामने आया है. Unique Identification Authority of India यानी UIDAI ने PVC आधार कार्ड की फीस बढ़ाकर ₹75 कर दी है. पहले इसके लिए सिर्फ ₹50 देने पड़ते थे.
UIDAI के मुताबिक, यह बढ़ोतरी प्रिंटिंग, सुरक्षित मटीरियल, बेहतर क्वालिटी और डिलीवरी कॉस्ट को ध्यान में रखकर की गई है. PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जो पेपर आधार की तुलना में ज्यादा मजबूत, वाटरप्रूफ और लंबे समय तक चलने वाला होता है. इसमें होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज और QR कोड जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं.
PVC Aadhaar Card के लिए MyAadhaar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन के बाद आप वहीं से PVC Aadhaar status check भी कर सकते हैं. आमतौर पर कार्ड की डिलीवरी 10 से 15 दिनों में हो जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि PVC आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होता, बल्कि सीधे आपके पते पर भेजा जाता है.
More Videos
EPS-95 Pension ₹7,500 नहीं दे पाएगी सरकार, ₹5,000 मंथली पेंशन के लिए हो जाओ तैयार!
असम सरकार का बड़ा फैसला, 8th State Pay Commission किया का गठन
EY Report on Indians Income: अब नहीं रहेगा कोई गरीब, करोड़ों में खेलेंगे भारतीय!




