
Home Loan EMI में मिलेगी बड़ी राहत? किन बैंकों ने कर्ज पर घटा दिया ब्याज, जानिए इस रिपोर्ट में
इस बार की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी यानी एमपीसी की बैठक में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती को लेकर फैसला लिया गया था. बैठक फैसला अब ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है. यानी अब देश की पब्लिक सेक्टर बैंकों ने लोन्स पर रेट कट करना शुरू कर दिया है. RBI द्वारा रेपो रेट कम किए जाने के बाद बैंकों ने अपने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया. सार्वजनिक क्षेत्र के 4 बैंकों ने रेपो रेट में कटौती के कुछ घंटों के भीतर उधारी दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है.अब किन किन बैंकों ने रेट कम किए. इसका फायदा ग्राहकों कैसे मिलने वाला है. इससे इतर FDs के रेट कम होंगे या नहीं. EMI कितनी कम हो जाएगी. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब के लिए आपको देखना होगा मनी9लाइव का यह वीडियो. आज के इस डिटेल्ड रिपोर्ट में हम आपको सबकुछ बताएंगे. अभी देखें.
More Videos

RBI का बड़ा फैसला, बच्चों को मिलेगी खाते की चाबी!

FY 2024-25 Income Tax Return Filing: Old vs New टैक्स व्यवस्था, कौन सी अधिक कर बचाती है?

सुपरहिट साबित हो रही अटल पेंशन योजना, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड; एक साल में इतने लोगों ने खोला खाता
