
क्या अब नहीं मिलेगी गोल्ड लोन? RBI करेगा सख्ती!
गोल्ड को निवेश का एक अच्छा जरिया माना जाता है. इसी के साथ लोन के लिए भी लोग कई बार गोल्ड का इस्तेमाल भी करते है. लेकिन गोल्ड लोन को लेकर आने वाले कुछ समय में बड़ा बदलाव हो सकता है. आरबीआई गोल्ड लोन के नियम को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश लाने जा रहा है. इस संबंध में बुधवार को आरबीआई की तरफ से मसौदा जारी किया गया. मसौदे के मुताबिक एक ग्राहक पर अब अधिकतम एक किलोग्राम ज्वैलरी के बदले ही लोन ले सकेगा. नुवामा का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गोल्ड लोन के नियमों से गोल्ड फाइनेंस सेक्टर की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. इन नियमों में लोन-टू-वैल्यू यानी LTV रेश्यो को लेकर सख्ती की गई है, जिसका असर बैंकों से ज्यादा नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों पर होगा….अब क्या है पूरी खबर विस्तार से जानने की कोशिश करते है इस Report में…
More Videos

NPCI का बड़ा कदम, अब UPI से होगी 10 लाख रुपये तक की पेमेंट!

Loan against Mutual Fund: PhonePe, Paytm, BharatPe, Cred – अब इन ऐप्स पर चुटकियों में मिलेगा लोन

रिफंड से लेकर लोन-वीजा तक, ITR लेट फाइलिंग पर हो सकता है बड़ा नुकसान
