SBI ने बढ़ाए IMPS सर्विस चार्ज, 15 फरवरी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना पड़ेगा भारी!

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए IMPS के जरिए होने वाले ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर चार्ज लगाने का फैसला किया है. अब तक SBI की नीति के तहत YONO ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से किए जाने वाले IMPS ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये तक पूरी तरह मुफ्त थे. लेकिन 15 फरवरी से यह सुविधा बदलने जा रही है. नई व्यवस्था के अनुसार, 25,000 रुपये से अधिक की ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज लगाया जाएगा, जिससे डिजिटल फंड ट्रांसफर महंगा हो जाएगा.

हालांकि, बैंक ने साफ किया है कि ब्रांच चैनल से किए जाने वाले IMPS ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी जो ग्राहक शाखा के माध्यम से IMPS करते हैं, उनके लिए पुरानी दरें ही लागू रहेंगी. यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब बड़ी संख्या में लोग UPI और IMPS जैसे डिजिटल पेमेंट विकल्पों पर निर्भर हो चुके हैं.