
Sukanya Samriddhi Yojana के 10 साल हुए पूरे, जानें योजना की 10 खास बातें
Sukanya Samriddhi Yojana के आज 10 साल पूरे हुए हैं। यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देनी वाली लघु बचत स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने का कारगर जरिया है. आइए जानें इसकी खास बातें. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खाता खुलता है. हर साल कम से कम 250 रुपये से शुरूआत, ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं. अभी 8.2% ब्याज मिलता है, जो बाकी स्कीम्स से ज्यादा है. 21 साल में मैच्योरिटी, या 18 के बाद शादी तक. 6. 50% रकम 18 साल बाद पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं. इसमें टैक्स में छूट भी मिलता है, जिसके तहत जमा, ब्याज और निकासी, सब टैक्स-फ्री. इसे पोस्ट ऑफिस या बैंक में आसानी से खुलवा सकते हैं. स्कीम में दो बेटियों के लिए दो खाते, ट्विन्स हों तो तीन खाते खुलवा सकते हैं. सह बेटियों की पढ़ाई-शादी के लिए पैरेंट्स का भरोसेमंद साथी है. इस वीडियो में स्कीम से जुड़ी रोचक बातें विस्तार से जानिए.
More Videos

RBI के बाद देश के खजाने में किसने डाले ₹12 लाख करोड़?

FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?
