आप भी पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नया लोन लेने का विचार कर रहे हैं? जानें इसके नफा और नुकसान

पुराने कर्ज को खत्म करने के नाम पर नया लोन लेना कितना फायदेमंद हो सकता है? जानें आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं. साथ ही ये भी जानें कि इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर कितना पड़ेगा.

पुरान लोन के बदले नया लोन? Image Credit: jayk7/E+/Getty Images

पैसे की जरूरत किसे नहीं होती. अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों की तय आमदनी के बाद भी कुछ कैपिटल की जरूरत पड़ती है. उन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए आमतौर पर वे क्रेडिट कार्ड की तरफ देखते हैं. लेकिन कई बार इन लोन्स का भार भी इतना ज्यादा हो जाता है लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में कभी-कभी मन में सवाल आता कि क्या हो अगर एक फ्रेश लोन लेकर हम पुराने सभी लोन को सेटल कर दें. ये तरीका कितना कारगर है साथ ही इसके नफा-नुकसान क्या हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

पुरान कर्ज के बदले नया कर्ज?

अगर आपको पहले से लिए लोन की तुलना में फ्रेश लोन कम ब्याज दर पर मिल रहा है तब आप इस बारे में विचार कर सकते हैं. ऐसा करना एक रणनीतिक कदम साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए आपने क्रेडिट कार्ड पर लिए किसी सामान के लिए 30 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं, ऐसे में अगर 15 फीसदी के ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलता है तब वह आपके लिए फायदे की डील हो सकती है.

क्या हैं फायदे?

  1. एक पेमेंट
    कई तरह के डेट्स को मैनेज करने से बेहतर एक ही डेट को पूरा करना होगा. इस हिसाब से एक फ्रेश पर्सनल लोन आपके लिए कारगर हो सकता है.
  2. कम ब्याज दर
    जैसा कि उदाहरण से बताया गया है, बाकी लोन की तुलना में जो आपसे झोली भर-भर के ब्याज लेते हो उसके सामने अगर एक फ्रेश पर्सनल लोन कम ब्याज में मिल रहा है. वो आपकी अच्छी सेविंग करा सकता है.
  3. क्रेडिट स्कोर में बेहतरीएक
    पर्सनल लोन को लेकर अगर आपके पुराने लोन की संख्या में कमी आ रही और उनका पेमेंट समय पर हो रहा है तब आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो सकता है.

क्या हैं नुकसान?

  1. फीस
    फ्रेश पर्सनल लोन अपने साथ नए लोन की ओरिजिनेशन फीस, प्रीपेमेंट पेनाल्टी जैसे कई तरह की अतिरिक्त शुल्क लेकर आ सकती है. इससे आपके लोन की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.
  2. क्रेडिट स्कोर
    पहले से चल रहे तमाम लोन्स का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है, उसमें अगर आप फ्रेश लोन उठाते हैं और उसके रीपेमेंट में देरी कर देते हैं तो मुमकिन है कि आपका क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में चला जाए.

Latest Stories

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम

LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव

बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव

1 नवंबर से बदल जाएंगे SBI Card के नियम, थर्ड-पार्टी ऐप से फीस भरने और वॉलेट लोड करने पर लगेगा 1% चार्ज

8th Pay Commission: जुलाई 2027 या जनवरी 2028 कब बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, जानें मंजूरी के बाद कितना लगेगा वक्‍त