9 महीने में 9 से ₹41 पहुंचा शेयर, कंपनी का है मेगा प्लान, कर्ज जीरो, भाव ₹50 से कम

Take Solutions का शेयर 1 जनवरी 2026 को 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.38 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 251 प्रतिशत और एक साल में करीब 150.71 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 596 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है.

कर्जमुक्त कंपनी पर आया बड़ा अपडेट! Image Credit: Canva

गुरुवार के कारोबार में Take Solutions Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर करीब 2.65 प्रतिशत उछलकर 41 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 39.94 रुपये था. खास बात यह है कि शेयर ने सिर्फ 9 महीनों में अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 6.51 रुपये से करीब 535 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 596 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है.

सोर्स-TradingView

AI आधारित हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म की बड़ी योजना

Take Solutions ने हाल ही में अपनी स्ट्रैटेजिक प्लान पेश की है, जिसके तहत कंपनी एक एडवांस्ड एआई बेस्ड डायग्नोस्टिक और प्रिवेंटिव केयर प्लेटफॉर्म डेवलप करेगी. यह प्लेटफॉर्म भारत के तेजी से बढ़ते प्रिवेंटिव हेल्थकेयर बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जिसकी वैल्यू 2030 तक करीब 197 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. भारत का डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री पहले ही करीब 13 बिलियन डॉलर का हो चुका है. कंपनी का फोकस उन हेल्थ गैप्स पर है, जहां 30 प्रतिशत भारतीय नींद से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, 25 प्रतिशत लोग प्रीडायबिटीज की स्थिति में हैं. हर चार में से एक वयस्क को दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा है.

स्मार्टफोन यूजर्स पर फोकस

कंपनी इस प्लेटफॉर्म में भारत के 600 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स का फायदा उठाना चाहती है. आंकड़ों के मुताबिक, अब हर पांच में से तीन भारतीय सालाना हेल्थ चेकअप को प्राथमिकता देने लगे हैं. नया प्लेटफॉर्म डॉक्टरों के लिए एआई आधारित टूल्स और आम लोगों के लिए पर्सनलाइज्ड हेल्थ इनसाइट्स देगा. कंपनी को उम्मीद है कि इससे लंबे समय में वैल्यू और मुनाफा दोनों बढ़ेंगे, क्योंकि प्रिवेंटिव केयर अब विकल्प नहीं बल्कि जरूरत बनती जा रही है.

कंपनी के बारे में

वर्ष 2000 में स्थापित Take Solutions Ltd एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है, जो मुख्य रूप से लाइफ साइंसेज और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेक्टर में काम करती है. कंपनी क्लिनिकल डेवलपमेंट से जुड़े एंड टू एंड सॉल्यूशंस देती है, जिसमें क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट, जेनेरिक सपोर्ट, बायो एवेलबिलिटी और बायोइक्विवेलेंस स्टडीज शामिल हैं. इसके साथ ही रेगुलेटरी फाइलिंग और फार्माकोविजिलेंस जैसी सेवाएं भी देती है. सप्लाई चेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में कंपनी आईपी आधारित सॉल्यूशंस के जरिए प्रोसेस ऑटोमेशन, ऑप्टिमाइजेशन और कंप्लायंस पर फोकस करती है.

शेयर का हाल और वित्तीय स्थिति

Take Solutions का शेयर 1 जनवरी 2026 को 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.38 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 251 प्रतिशत और एक साल में करीब 150.71 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 596 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है.

इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.