
10 कैरेक्टर का कोड बता देगा आपके घर का सटीक पता, जानें क्या है DIGIPIN और कैसे करता है काम
अब आपके घर का पता बताने के लिए न तो गली नंबर चाहिए, न मोहल्ला…सिर्फ एक 10 कैरेक्टर का कोड आपके घर की पूरी डिटेल यानी कि Exact लोकेशन आपके सामने रख देगा….सरकार ने एक ऐसा डिजिटल एड्रेस सिस्टम लॉन्च किया है जो पूरे देश में लोकेशन पहचानने के तरीके को बदलने वाला है….DIGIPIN और Know Your PIN Code नाम के दो नए प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार भारत के एड्रेस सिस्टम को डिजिटल और सटीक बना रही है….यानी कि अभी तक जो आपके एरिया का 6 नंबर वाला पिन कोड चलता आ रहा है, वो भी अब बेकार हो सकता है….सबसे अहम बात….कहा ये भी जा रहा है कि इस सिस्टम के आने से घर-जमीन से जुड़े विवाद भी खत्म होने की ज्यादा उम्मीद है….तो चलिए Money9 की इस स्पेशल वीडियो में आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि आखिर ये DIGIPIN यानी Digital Postal Index Number है क्या? कैसे काम करेगा? क्या DIGIPIN के आने से 6 नंबर वाला पुराना PIN Code खत्म हो जाएगा? इससे आपकी डिलीवरी, एड्रेस वैरिफिकेशन और लोकेशन ट्रैकिंग कैसे बदल जाएगी? और ये सिस्टम लाने के पीछे सरकार का क्या विजन है?….
More Videos

WhatsApp पर बिक रहे जाली नोट, कहां सो रही सरकार! पूरी इकोनॉमी पर खतरा बने जाली नोट!

आधार रखो पासआधार रखो पास, चुटकियों में बुक होगा रेल टिकट, दलाल और एजेंट पर सरकार कस रही नकेल

NPCI का बड़ा कदम, अब UPI से होगी 10 लाख रुपये तक की पेमेंट!
