कारगिल के बर्फीले पहाड़ों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, सरकार ने कर ली है तैयारी… बन गया DPR

Indian Rail Project: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह नई लाइन को रक्षा मंत्रालय ने रणनीतिक लाइन के रूप में पहचाना है. नई बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है. भारतीय रेलवे की 1.31 लाख करोड़ रुपये की रेल परियोजना से कारगिल तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

भारतीय रेलवे कारगिल रेल प्रोजेक्ट. Image Credit: Tv9

Indian Rail Project: भारतीय रेल अब कारगिल के पहाड़ों के बीच भी अब रफ्तार भरेगी. केंद्र सरकार ने कारगिल में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया कि आगामी बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1,31,000 करोड़ रुपये है, जो कारगिल से कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. कश्मीर में गंदेरबल को कारगिल से जोड़ने की सरकार की योजना के बारे में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वैष्णव ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन के लिए एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को अंतिम रूप दे दिया गया है.

रणनीतिक रेल लाइन

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह नई लाइन की पहचान रक्षा मंत्रालय द्वारा रणनीतिक लाइन के रूप में की गई है. यह लाइन आंशिक रूप से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आती है. 489 किलोमीटर की इस परियोजना के लिए सर्वे पूरा हो चुका है और DPR तैयार कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: इन शहरों में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रॉपर्टी हुई महंगी, हाउसिंग प्राइस इंडेक्‍स में 70 फीसदी तक का उछाल

श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे प्रोजेक्ट

रेल मंत्री ने पहले प्रस्तावित श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे परियोजना के बारे में भी जानकारी दी, जो 480 किलोमीटर तक फैली हुई थी. इस परियोजना के लिए सर्वे 2016-17 में किया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 55,896 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कम ट्रैफिक अनुमानों के कारण परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया गया. नया प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट के सेक्टर में रणनीतिक संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. खासकर रक्षा के लिहाज से काफी अहम है.

जल्द ही शुरू होगी दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए ट्रेन

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के पूरा होने के साथ कश्मीर घाटी देश के अन्य हिस्सों के साथ रेल कनेक्टिविटी के लिए तैयार है. संगलदान और रियासी के बीच के हिस्से में ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा है..इस हिस्से में चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल भी है.

वर्तमान में कश्मीर में एक छोटी रेलवे लाइन है. ट्रेन जम्मू संभाग में संगलदान-बनिहाल से घाटी में श्रीनगर-बारामुल्ला के बीच चलती है. जम्मू की तरफ से, जो देश भर में भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, ट्रेन उधमपुर और कटरा तक चलती है.

Latest Stories

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुकिंग के समय ही देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी, जानें क्यों लाया गया ये नियम

दिल्ली-मुंबई समेत देश के 8 बड़े शहरों में घर खरीदने की होड़, FY25 में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में 77 फीसदी की बढ़त

प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, 10% कम कीमत पर मिलेंगे फ्लैट; मई में PDA शुरू करेगी बिक्री

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बिना रुके कटेगा टोल, बना देश का पहला ANPR रोड, जानें कैसे काम करेगी टेक्नोलॉजी

दिल्ली में प्लॉट खरीदना होगा और भी महंगा, DDA ने लिए ये बड़े फैसले, देना होगा एक्सट्रा चार्ज

Pro Stock Trader बनना चाहते हैं? जान लें पांच सबसे बड़ी गलतियां, जिनसे अक्सर फेल होते हैं नए खिलाड़ी