ये हैं लखनऊ के सबसे महंगे इलाके, जानिए 1 वर्ग फुट की कितनी है कीमत
लखनऊ को हम आमतौर पर तहजीब और अच्छे खानों के ठिकाने के रुप में जानते हैं. लेकिन क्या आपको लखनऊ का एक दूसरा चेहरा मालूम है जो सबसे महंगे रिहायशी इलाके के रूप में है? जानिए इंदिरा नगर, हजरतगंज, अलीगंज, गोमती नगर एक्सटेंशन जैसे पॉश एरिया में जमीन की कीमत और वहां की खासियतें.
Lucknow’s Poshest Area: किसी भी शहर के कई चेहरे होते हैं. एक चेहरा किसी खास किस्म की दुकानों से भरी होती हैं तो दूसरा इंडस्ट्री का खादान बना हुआ. एक चेहरा जो शहर में आए मेहमानों को घुमाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं दूसरा जहां हर रोज लोगों का आना-जाना होता रहता है. एक चेहरा जहां पर बस्तियां होती हैं, घरों से चूल्हे के धुएं आते रहते हैं वहीं दूसरा चेहरा जहां पर अमीर लोगों के होने का अंदाजा केवल वहां के घरों-मकानों को देखकर लग जाता है. वैसा ही एक शहर है उत्तर प्रदेश का लखनऊ. लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है. यह शहर अपने तहजीब और खाने के लिए काफी मशहूर है. देश-दुनिया के लोग यहां पर खाने और घूमने के लिए आते हैं. लेकिन इस शहर का एक दूसरा चेहरा भी है.
लखनऊ का दूसरा चेहरा!
लखनऊ अपने शानदार रेसिडेंशियल एरिया के लिए भी जाना जाना जाता है. शहर के कई पॉश इलाके ऐसे हैं जहां रहने का सपना आज भी कई लोग देखते हैं. जीडीपी के हिसाब से लखनऊ भारत के शीर्ष शहरों में से एक है. हाल के कुछ सालों में लखनऊ के बुनियादी ढांचे में काफी तेजी आई है साथ ही शहर का विकास हुआ है. यह शहर बिजनेस, एजुकेशन, प्रशासन, एयरोस्पेस, वित्त, पर्यटन, डिजाइन के लिए काफी अहम है. आने वाले समय में लखनऊ में कई तरह के विस्तार और डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट आने वाले हैं जिसके बाद शहर और वहां रहने वाले जगहों की कीमत और बढ़ जाएगी. अगर आप भी लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं शहर के हाई-प्रोफाइल इलाकों से भरे रहने वाले चेहरे के बारे में. साथ ही उनके खरीदने की कीमत. यहां हम लखनऊ के टॉप 5 पॉश इलाकों की बात करने वाले हैं.
इंदिरा नगर (Indira Nagar)
इंदिरा नगर लखनऊ के सबसे बड़े रेसिडेंशियल इलाकों में से एक है. इस इलाके को रेसिडेंशियल कॉलोनी के लिए जाना जाता है जो हजरतगंज, कल्याणपुर और गोमती नगर जैसे इलाकों से काफी नजदीक है. यहां पर शिक्षा के लिए कई संस्थाएं हैं.
कीमत- यहां पर बहुमंजिला संपत्ति की औसत कीमत 15,330 रुपये प्रति वर्ग फूट है वहीं आवासीय घरों की औसत कीमत 19,110 रुपये प्रति वर्ग फूट है.
अलीगंज (Aliganj)
अलीगंज एक पुराना लेकिन बेहद प्रतिष्ठित इलाका है. यह परिवारों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक क्षेत्र है. लखनऊ का यह दूसरा सबसे बड़ा प्लांड रेसिडेंशियल क्षेत्र है. यह इलाका पुराने हनुमान मंदिर और डांडिया बाजार, सेक्टर क्यू और कई दूसरे बाजारों का घर है. इसी एरिया में विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसटी मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कैरियर डेंटल कॉलेज जैसे कई मेडिकल कॉलेज हैं.
कीमत- अलीगंज में बहुमंजिला अपार्टमेंट में संपत्ति की औसत कीमत 5000 से 5200 रुपये प्रति वर्ग फूट है. वहीं आवासीय घर के लिए संपत्ति की कीमत 7,334 प्रति वर्ग फूट है.
गोमती नगर एक्सटेंशन (Gomti Nagar Extension)
गोमती नगर एक्सटेंशन, गोमती नदी के किनारे पर स्थित है. इस इलाके को भी लखनऊ के पॉश इलाकों में से माना जाता है. यहां पर कई हाई-एंड कमर्शियल प्रॉपर्टीज और रेसिडेंशियल विकल्प है जैसे अच्छे से बना हुआ बंगलो और शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ बना हुआ मल्टी स्टोरीड अपार्टमेंट्स. यह इलाका सड़क और मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए बिल्कुल सही है. इसके अलावा गोमती नगर में सिंगापुर मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, वेव मॉल सिटी जैसी कई टॉप क्लास मॉल्स भी बनी हुई हैं. एजुकेशन के मामले में भी गोमती नगर काफी रिच है. यहां पर जॉन बोस्को कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सेंट मैरी इंटर कॉलेज मौजूद हैं.
कीमत- यहां के मल्टीस्टोरे अपार्टमेंट के औसत बिक्री दर की बात करें तो वह 6,270 रुपये प्रति वर्ग फूट है. वहीं रेसिडेंशियल हाउस की कीमत 6,916 रुपये प्रति वर्ग फूट के करीब है.
ये भी पढ़ें- ये हैं अलीगढ़ के सबसे महंगे एरिया, NCR जैसे रेट, जानें क्यों लोग देते हैं मुहमांगी कीमत
हजरतगंज (Hazratganj)
हजरतगंज लखनऊ का दिल है. यह शहर के फेमस पॉश इलाकों में से एक है. यहां पर कई सुसज्जित फ्लैट और अपार्टमेंट्स हैं. शैक्षणिक नजरिये से यहां पर फ्रांसिस कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कैथेड्रल स्कूल ऑफ लखनऊ जैसे कई दूसरे शानदार कॉलेज हैं. इसी इलाके में विक्टोरियन शैली का बाजार है जिसमें कई शोरूम, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफे और दफ्तर हैं. इससे इतर, हजरतगंज का एक हिस्सा भारत में आईटी या कंप्यूटर पार्ट्स के सबसे बड़े बाजारों में से एक है.
कीमत- यहां के बहुमंजिला अपार्टमेंट में संपत्ति की औसत कीमत 6,200 रुपये से 6,500 रुपये प्रति वर्ग फूट है.
जानकीपुरम (Jankipuram)
लखनऊ का जानकीपुरम शैक्षणिक केंद्र और आवासीय क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. इसमें विला, प्लॉटेड डेवलपमेंट और हाई-राइज अपार्टमेंट्स हैं. इसके अलावा लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग NH-24 भी जानकीपुरम से ही गुजरता है. इस लखनऊ में रहने के लिए सबसे अच्छे क्षेत्रों में से एक माना जाता है.
कीमत- यहां पर अपार्टमेंट, मकान और प्लॉट जैसे कई संपत्ति के प्रकार हैं. सबकी अलग अलग कीमत है. जैसे अपार्टमेंट की औसत बिक्री कीमत 4,300 रुपये प्रति वर्ग फूट है. वहीं मकान और प्लॉट के लिए क्रमश:4,100 रुपये से 37,000 रुपये प्रति वर्ग फूट है.
ये भी पढ़ें- अब YEIDA में पूरा होगा घर का सपना, सिर्फ 7 लाख में बुक करें जमीन, जानें क्या होंगी शर्तें