MHADA ने जारी की घरों की लॉटरी लिस्ट, हजारों को मिला दिवाली तोहफा, ऐसे चेक करें लिस्ट

महाराष्ट्र में आज हजारों परिवारों की किस्मत का फैसला हुआ. लंबे इंतजार के बाद म्हाडा की हाउसिंग लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए हैं. किसे मिला घर, कहां बने हैं नए प्रोजेक्ट और आगे सरकार की क्या योजना है.

म्हाडा की लॉटरी Image Credit: FreePik

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार कर था, वो वक्त आ गया. MHADA लॉटरी के नतीजे शुक्रवार, 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे घोषित किए गए. यह घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री और आवास मंत्री एकनाथ शिंदे ने की. उन्होंने कहा कि राज्य की महायुति सरकार दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के उस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें हर मेहनतकश और आम मुंबईकर को अपना घर मिल सके.

कहां हैं घर और प्लॉट

इस लॉटरी में ठाणे शहर व जिले के साथ-साथ पालघर के वसई में बने घर शामिल हैं. वहीं, प्लॉट की लोकेशन सिंधुदुर्ग के ओरोस और कुलगांव-बदलापुर में है. म्हाडा के मुताबिक, इस बार लॉटरी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. कुल 1,84,994 आवेदन आए, जिनमें से 1,58,424 आवेदकों ने earnest deposit यानी बुकिंग राशि भी जमा की.

इस लॉटरी में पांच कैटेगरी के तहत घर और प्लॉट शामिल किए गए. इनमें 20 फीसदी व्यापक आवास योजना के तहत 565 फ्लैट, 15% इंटीग्रेटेड सिटी हाउसिंग स्कीम के 3,002 फ्लैट, कोंकण बोर्ड और स्कैटर्ड फ्लैट में 1746 फ्लैट, सस्ते आवास योजना के 50 फीसदी हिस्से के तहत 41 फ्लैट और कुल 77 रेजिडेंशियल प्लॉट शामिल हैं. शिंदे ने बताया कि अगले पांच वर्षों में 30 से 35 लाख सस्ते घर 50 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सचिन-शाहरूख की बीवियां, नौकरों के लिए क्यों खरीद रहीं आलीशान घर, पैसा लगाने के पीछे ये है फायदा

ऑनलाइन जारी हुए नतीजे

म्हाडा ने इस बार ट्रांस्पैरेंसी के लिए लॉटरी के नतीजों का लाइव प्रसारण अपने यूट्यूब और फेसबुक पेज पर किया. सफल आवेदकों की सूची 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे के बाद म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in
पर जारी की जा चुकी है. इसके अलावा चयनित आवेदकों को SMS के जरिए भी सूचना भेजी जाएगी.

Latest Stories